WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वापसी करके यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।साथ ही, पिछले हफ्ते सैमी जेन को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने वाले रिकोशे को इस हफ्ते नया चैंलेजर मिल सकता है। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ WrestleMania 38 में होने जा रहे अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE SmackDown में होगा क्वीन जेलिना vs साशा बैंक्स का मैचWWE@WWE.@NaomiWWE drops @CarmellaWWE on #SmackDown @SashaBanksWWE7:10 AM · Mar 5, 20224458796.@NaomiWWE drops @CarmellaWWE on #SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/vJ3zAPx1ZoWWE WrestleMania 38 में विमेंस टैग टीम चैंपियंस क्वीन जेलिना & कार्मेला को साशा बैंक्स & नेओमी और रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, कार्मेला को पिछले हफ्ते SmackDown में नेओमी के खिलाफ हार मिली थी।अब इस हफ्ते SmackDown में कार्मेला की पार्टनर क्वीन जेलिना को साशा बैंक्स का सामना करना है। यह देखना रोचक होगा साशा बैंक्स इस मैच में क्वीन जेलिना को हराने में कामयाब रहती हैं या फिर क्वीन जेलिना इस मैच में जीत दर्ज करके सभी को हैरान करने वाली हैं।3- WWE SmackDown में न्यू डे vs शेमस & रिज हॉलैंडWWE@WWELook out, @TrueKofi!#SmackDown @RidgeWWE8:04 AM · Mar 5, 2022966192Look out, @TrueKofi!#SmackDown @RidgeWWE https://t.co/lfHBcq8QARWWE SmackDown में पिछले हफ्ते शेमस vs बिग ई का मैच होना था लेकिन इस मैच के दौरान रिज हॉलैंड, कोफी किंग्सटन और शेमस, बिग ई पर हमला करके ATV पर बैठकर वहां से चले गए थे। इस वजह से मैच नहीं हो पाया था और बैकस्टेज शेमस & रिज हॉलैंड ने न्यू डे की ATV तोड़ दी थी।अब इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए न्यू डे (कोफी किंग्सटन & बिग ई) vs शेमस & रिज हॉलैंड का टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। इस मैच के दौरान न्यू डे के पास शेमस & रिज हॉलैंड को हराकर उनसे बदला लेने का मौका होगा, हालांकि, इस मैच में न्यू डे के लिए शेमस & रिज हॉलैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा।2- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी की दुश्मनी आगे बढ़ेगीWWE@WWEShe's got more than an armbar, @MsCharlotteWWE! #SmackDown @RondaRousey8:28 AM · Mar 5, 20223603500She's got more than an armbar, @MsCharlotteWWE! #SmackDown @RondaRousey https://t.co/7OhDnnnN5yWWE WrestleMania 38 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का मैच बुक किये जाने के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड गंभीर रूप ले चुका है। इस फिउड के दौरान शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउजी पर निजी टिप्पणी करते हुए दिखाई दे चुकी हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प भी देखने को मिल चुका है।वहीं, पिछले हफ्ते रोंडा राउजी ने सोन्या डेविल को हराने के बाद शार्लेट फ्लेयर को एंकल लॉक में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते शार्लेट, रोंडा राउजी से इस चीज़ का बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के शो में शार्लेट द्वारा रोंडा राउजी पर हमला हो सकता है।1- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में संपन्न हुए MSG इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस से अपना बदला लेने के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।संभव है कि वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर का खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है और वापसी के बाद वो रोमन रेंस और द उसोज पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं। याद दिला दें, दो हफ्ते पहले SmackDown में भी लैसनर का खतरनाक रूप देखने को मिला था जहां उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स पर अकेले ही हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।