फास्टलेन में ऐसे कई पल आए जिसमें काफी एक्शन था, लेकिन सबमें सिर्फ एक्शन हो ऐसा ज़रूरी नहीं। एक तरफ जहां स्मैकडाउन की टैग टीम टाइटल्स से जुड़ा हुआ मैच इस शो का पहला मैच था, एक बात तो तय थी कि हमें कुछ ज़बरदस्त देखने को मिलेगा और वैसा हुआ भी क्योंकि शो के इस पहले मैच के खत्म होते ही हमें शेन मैकमैहन-मिज़ पर वार करते हुए दिखे, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ मिज़ पर बल्कि उनके पिता पर भी वार किया।
इसकी वजह से शो में रोमांच आ गया, लेकिन इसको और आगे बढ़ाया सोन्या डेविल और मैंडी रोज के बीच हुई कहानी ने जिसमें सोन्या के लाख बार कहने पर भी मैंडी नहीं जानना चाहती थीं कि क्या गलती हुई और किसकी वजह से उनके मैच में परेशानी आई। इन सबके बीच डेनियल ब्रायन की कहानी भी काफी अच्छी चल रही है, और अब कल होने वाले स्मैकडाउन में हमें काफी सारे सवालों के जवाब मिलेंगे, लेकिन शो से पहले आइए आपको बताते हैं कि उसमें क्या हो सकता है।
#4 मिस्टर मैकमैहन कोफ़ी किंग्स्टन से जुड़ी बातचीत का जवाब देंगे
कोफ़ी किंग्स्टन में काफी हुनर है और उनका काम देखकर आप भी इस बात को मान सकते हैं, लेकिन हाल में एलिमिनेशन चैंबर में हुए मैच के बाद उन्हें वो मौके नहीं मिले जो मिलने चाहिए थे, जिसकी वजह से नाराज़ होकर न्यू डे ने फास्टलेन में विंस मैकमैहन से बात करनी चाही, जिन्होंने कोफ़ी को WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाने की बात कही लेकिन फिर बाद में उसे द बार के साथ एक हैंडीकैप मैच बना दिया। इस बातचीत के बाद कोफ़ी ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जताया और ऐसी खबरें हैं कि मिस्टर मैकमैहन इस स्थिति का जवाब स्मैकडाउन में देंगे।
हम सब जानते हैं कि जब विंस किसी शो में होते हैं तो वो धमाल करते हैं, और इसलिए हर कोई ये जानने को उत्साहित है कि भला शो के इस सैगमेंट में क्या होगा। क्या कोफ़ी को उनके मौके मिलेंगे या फिर से उन्हें झूठे वादे ही मिलेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 आर ट्रूथ समोआ जो को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे
आर ट्रूथ और समोआ जो में हुनर है और दोनों इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। फास्टलेन में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाले समोआ जो ने अपने काम से साबित किया है कि वो किसी भी विरोधी को हरा सकते हैं, और अगर इस बीते संडे उनका काम देखा जाए तो किसी को भी उनपर शक नहीं होगा। वो किसी भी लड़ाई को अच्छे से लड़ सकते हैं और इस हफ्ते शो में भी वो अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे। एक टाइटल के लिए मैच एक वीकली शो को अच्छा बना देगा और खासकर अगर उस मैच का हिस्सा दो ज़बरदस्त रैसलर्स होंगे तो रोमांच भी काफी ज़्यादा होगा।
आपको कौन सा रैसलर ये मैच जीतता हुआ दिखता है? खासकर इसलिए क्योंकि रॉ में फिन बैलर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार चुके हैं और उन्हें फैंस का काफी समर्थन प्राप्त था।
#2 क्या ये एक अच्छा टैग टीम मैच होगा?
इस मैच को लेकर काफी लोगों के बीच उत्सुकता का माहौल है क्योंकि हार्डी बॉयज़ और एलिस्टर ब्लैक तथा रिकोशे ने अपने प्रदर्शन से फैंस का काफी मनोरंजन किया है। एक टैग टीम के तौर पर ये चारों द बार और रुसेव तथा शिंस्के नाकामुरा से लड़ेंगे। ये आठ रैसलर्स किसी भी दिन एक अच्छा मैच लड़ सकते हैं और इसलिए इस बात को लेकर फैंस उत्साहित हैं क्योंकि ये आठों अपने काम से किसी भी शो, चाहे वो वीकली शो हो या मेन शो, दोनों में काफी धमाल मचा सकते हैं। आप ही सोचें कि स्वानटाइम बॉम्ब और ट्विस्ट ऑफ़ फेट के साथ साथ अगर हाई-फ़्लाइंग मूव्स रहेंगी तो कितना एरियल एक्शन होगा और कितने ज़बरदस्त मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। वैसे भी चार बेबीफेसेज़ का साथ आना हील्स के लिए अच्छी खबर नहीं है।
क्या इस लड़ाई में ज़्यादा रोमांच होगा?
#1 शेन मैकमैहन अपने एक्शन्स का जवाब देंगे
शेन मैकमैहन ने टैग टीम टाइटल मैच हारने के बाद अपने साथी द मिज़ पर वार कर दिया था और वो एक हील बन गए थे। इस मैच की वजह से काफी सारा एक्शन देखने को मिला, और साथ ही ये भी पता चला कि कंपनी इन दो रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया में एक मैच करवाने वाली है जिसमें काफी एक्शन देखने को मिलेगा। एक रैसलर के तौर उनका काम काफी अच्छा रहा है, और हम सब जानते हैं कि शेन मैकमैहन एक हील की तरह ज़बरदस्त काम कर सकते हैं, जिसका एक उदहारण हमें एट्टीट्यूड एरा में देखने को मिला था।
इस कहानी की वजह से ना सिर्फ हमें शेन का एक हील लुक देखने को मिलेगा बल्कि उससे मिज़ के किरदार और करियर को काफी फायदा मिलेगा। अब ये देखना होगा कि इस कहानी में आगे क्या होगा और आपकी ही तरह हम भी इस कहानी को देखने के लिए उत्साहित हैं।