स्मैकडाउन इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) के परफॉर्मेंस सेंटर से प्रसारित होगा। इस दौरान सिर्फ चुनिंदा स्टाफ के ही मौजूद रहने की संभावना है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से दी। इसके पीछे कोरोना वायरस को एक प्रमुख वजह बताया जा रही है। कंपनी अपने रेसलर्स और फैंस की सेहत को हमेशा प्रमुख मानती है और उसी के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है।
इससे पहले कंपनी ने NXT का एपिसोड भी वहीं से प्रसारित किया था और उसमें काफी एक्शन हुआ था जो फैंस को पसंद आया था। परफॉर्मेंस सेंटर वो जगह है जहां से ट्रेनिंग लेकर रेसलर्स NXT में आते हैं और फिर वो कामयाबी की ऊचाइयां छूते हैं।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर में काफी अलग किरदार किए
इस निर्णय के कारण शो के प्रसारण और वापसी के कारण होने वाले रोमांच में कोई कमी नहीं आएगी। आइए आपको बताते हैं कि इसकी वजह से शो में क्या और बेहतर हो सकता है और इस शो को देखना क्यों जरूरी है:
#5 रोमन रेंस, गोल्डबर्ग को लेकर प्रोमो कट करेंगे
हालांकि रेसलमेनिया पर इस समय संकट और संशय के बादल हैं लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि कंपनी अपने प्रोमोज और कहानियों को रोक दे। यही वजह है कि रोमन रेंस आकर अगर अपने रेसलमेनिया विरोधी पर शब्दों से अटैक करेंगे तो ये उनको फायदा पहुंचाएगा। रोमन रेंस को ही इस कहानी को एक्साइटिंग बनाना है और ये वो बखूबी कर सकते हैं।
उन्हें कंपनी में काफी नाम और इज़्ज़त प्राप्त है और वो इस कहानी को एक ऐसे स्तर पर ले जा सकते हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अब वो क्या कहेंगे ये तो शो में ही पता चलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं