WWE SmackDown प्रीव्यू: Roman Reigns और Seth Rollins के दुश्मनी की होगी शुरुआत, Royal Rumble 2022 के लिए होगा बड़ा ऐलान?

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के दुश्मनी की शुरुआत होने जा रही है। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स (Superstars) के बीच Royal Rumble 2022 के लिए मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नेओमी (Naomi) और सोन्या डेविल (Sonya Deville) की दुश्मनी भी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं।

वहीं, यह देखना रोचक होगा कि सैमी जेन पिछले हफ्ते SmackDown में मिली हार के बाद क्या करने वाले हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड के शो में Royal Rumble मैच के लिए कई और सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।

4- WWE SmackDown में Royal Rumble मैच के लिए कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं

WWE अब तक Royal Rumble मैच के लिए कई सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर चुकी है। देखा जाए तो विमेंस Royal Rumble मैच के लिए बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया है लेकिन मेंस Royal Rumble मैच के लिए अभी ज्यादा सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में इस मैच के लिए कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं।

वैसे भी, इस मैच के लिए SmackDown की तरफ से केवल शेमस और जॉनी नॉक्सविले का नाम सामने आया है। ब्लू ब्रांड में सिजेरो, ड्रू गुलक, रिकोशे जैसे कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें इस मैच में शामिल किया जाना बाकी है और उम्मीद है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान इन सुपरस्टार्स को मेंस Royal Rumble मैच में शामिल करने का ऐलान किया जा सकता है।

3- नेओमी लेंगी WWE SmackDown में सोन्या डेविल से बदला?

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर ने नेओमी के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में सोन्या डेविल ने बार-बार नियम में बदलाव करके नेओमी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी। यही वजह है कि अंत में नेओमी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

देखा जाए तो SmackDown में सोन्या डेविल और नेओमी का फिउड शुरू हुए कई महीने बीत चुके हैं और फिउड शुरू होने के बाद से ही सोन्या लगातार नेओमी को परेशान करती हुई आई हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान नेओमी आखिरकार सोन्या से उन्हें परेशान करने का बदला लेती हैं या नहीं।

2- WWE SmackDown में द उसोज को मिल सकता है नया चैलेंजर

WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में न्यू डे को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। बता दें, न्यू डे के किंग वुड्स चोटिल होकर कुछ हफ्तों के लिए एक्शन से बाहर हो चुके हैं। यही वजह है कि द उसोज को अब नए चैलेंजर्स की जरूरत है और ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते उन्हें नए चैलेंजर्स मिल सकते हैं।

देखा जाए तो अब तक द उसोज ने SmackDown टैग टीम चैंपियंस के रूप में ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर रखा है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम द उसोज के डोमिनेंस को समाप्त कर पाती है।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस के रूप में नया चैलेंजर मिला था। रोमन, सैथ को उनके नए प्रतिद्वंदी के रूप में देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे और अब इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के दुश्मनी की शुरुआत होने जा रही है।

संभव है कि ब्लू ब्रांड में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच सैगमेंट देखने को मिल सकता है। यह देखना रोचक होगा कि इस सैगमेंट के दौरान रोमन, सैथ को उनका नया प्रतिद्वंदी बनाए जाने को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। वहीं, सैथ रॉलिंस इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस पर तंज कसते हुए उन्हें गुस्सा दिलाने की कोशिश कर सकते हैं।