WWE SmackDown का एपिसोड धमाकेदार रहेगाWWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। WWE द्वारा इस एपिसोड को Super-Sized SmackDown के रूप में एडवर्टाइज किया जा रहा है। SmackDown का यह एपिसोड जरूर ही खास रहने वाला है।हर फैन की इस एपिसोड पर निगाहें रहने वाली हैं। SmackDown के एपिसोड द्वारा WWE Crown Jewel के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाना चाहेगा। King of the Ring और Queen's Crown टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स का आयोजन होगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड खास रहने वाला है।WWE@WWETOMORROW NIGHT on #SmackDown on @FS1 at 8/7c💥 @BrockLesnar returns🏆 SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE vs. @SashaBanksWWE👑@SamiZayn vs. @FinnBalor - #KingoftheRing Semifinals👑 @TheaTrinidad vs. @CarmellaWWE - #QueensCrown SemifinalsAnd so much more!2:52 AM · Oct 15, 20213135517TOMORROW NIGHT on #SmackDown on @FS1 at 8/7c💥 @BrockLesnar returns🏆 SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE vs. @SashaBanksWWE👑@SamiZayn vs. @FinnBalor - #KingoftheRing Semifinals👑 @TheaTrinidad vs. @CarmellaWWE - #QueensCrown SemifinalsAnd so much more! https://t.co/IPDCDHOqtKWWE का मुख्य लक्ष्य इस एपिसोड द्वारा बेहतर व्यूअरशिप लाना है। यह Crown Jewel के पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड है और इसी वजह से WWE अपने सभी मैचों को हाइप करने की कोशिश करेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE SmackDown में सोन्या डेविल vs नेओमीWWE@WWE.@NaomiWWE FINALLY gets her match with @SonyaDevilleWWE! #SmackDown @FS1 ms.spr.ly/6012Xqmgi8:38 AM · Oct 9, 2021945199.@NaomiWWE FINALLY gets her match with @SonyaDevilleWWE! #SmackDown @FS1 ms.spr.ly/6012Xqmgi https://t.co/0ciNMadc5xSmackDown के एपिसोड में सोन्या डेविल और नेओमी के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा इस मैच का ऐलान देखने को मिला था। सोन्या डेविल की लंबे समय बाद एक बार फिर रिंग में वापसी होने वाली है। दूसरी ओर नेओमी को काफी समय बाद रिंग में लड़ने का मौका मिलेगा। सोन्या डेविल और नेओमी दोनों ही अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती हैं।इसी वजह से उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। डेविल इस मैच में कुछ माइंड गेम्स खेल सकती हैं। नेओमी और सोन्या की स्टोरीलाइन अच्छी रही और इसी वजह से फैंस उनके मैच का इंतजार कर रहे हैं। डेविल की लंबे समय बाद रिंग में वापसी हो रही है और देखना होगा कि वो किस तरह से लड़ती हैं। नेओमी पिछले कुछ महीनों का गुस्सा निकालने की पूरी कोशिश करेंगी। इसी कारण से दोनों के बीच होने वाले मैच पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।