- जेलिना वेगा और कार्मेला vs लिव मॉर्गन और टोनी स्टॉर्म
Ad
Ad
पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जेलिना वेगा और कार्मेला का टोनी स्टॉर्म और लिव मॉर्गन के खिलाफ एक टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, बाद में WWE ने अपने इस मुकाबले को हटा दिया था। अब SmackDown के इस एपिसोड में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो सकता है।
इस मैच में लिव मॉर्गन और टोनी स्टॉर्म को साथ देखना काफी रोचक रहेगा। हालांकि, WWE यहां जेलिना और कार्मेला को विजेता बना सकता है। पिछले हफ्ते वेगा को मैच नहीं मिल पाया था और इस वजह से काफी लोग निराश थे। इस हफ्ते WWE उन्हें मैच दे सकता है और विजेता भी बना सकता है।
Edited by Ujjaval Palanpure