SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। WWE पहले ही स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए कई चीज़ों का ऐलान कर चुकी है। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का आमना-सामना होगा।
इसके साथ ही शो के लिए एक बड़े मैच और खास सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए क्या प्लान कर रखा है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
4- WWE SmackDown में नटालिया & सोन्या डेविल vs निकिता लायोंस & जोई स्टार्क (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच)
WWE SmackDown में इस हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में नटालिया & सोन्या डेविल की टीम का निकिता लायोंस & जोई स्टार्क की टीम से सामना होगा। बता दें, यह निकिता लायोंस & जोई स्टार्क का मेन रोस्टर में डेब्यू मैच होगा और इस मैच को जीतकर ये दोनों अपने मेन रोस्टर करियर की शानदार शुरूआत करना चाहेंगी।
हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए सोन्या डेविल & नटालिया की टीम को हराना इतना आसान नहीं होगा और यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम यह मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना पाती है। बता दें, इस मैच के विजेता टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में राकेल रॉड्रिगेज & आलिया की टीम का सामना करना होगा।
3- वाइकिंग रेडर्स का शो में होगा स्पेशल सैगमेंट
कई हफ्ते पहले वाइकिंग रेडर्स द्वारा किये गए हमले में न्यू डे के जेवियर वुड्स चोटिल होकर ब्रेक पर चले गए थे। वहीं, पिछले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स ने जेवियर के साथी कोफी किंग्सटन पर भी जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था और इस वजह से उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। ऐसा लग रहा है कि इस हमले की वजह से कोफी भी कुछ समय के लिए टेलीविजन पर दिखाई नहीं देंगे।
बता दें, न्यू डे को सम्मान देने के लिए वाइकिंग रेडर्स इस हफ्ते SmackDown में 'वाइकिंग फ्यूनरल' का आयोजन करने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि वाइकिंग रेडर्स इस स्पेशल सैगमेंट के दौरान क्या करने वाले हैं और क्या इस सैगमेंट के दौरान किसी तरह का कोई दखल देखने को मिलेगा।
2- WWE आईसी चैंपियन गुंथर का क्या होगा अगला कदम?
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना टाइटल रन जारी रखा था। इस जीत के साथ ही गुंथर ने शायद नाकामुरा के साथ फिउड समाप्त कर लिया है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि गुंथर का SmackDown में अगला कदम क्या होने वाला है।
इस बात पर निगाहें रहेंगी कि गुंथर अपने अगले चैलेंजर के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ओपन चैलेंज देते हैं या फिर कोई सुपरस्टार खुद आकर उनके साथ फिउड की शुरूआत करेगा। बता दें, गुंथर के इस साल Clash at the Castle में मैच लड़ने की अफवाह है लेकिन इस चीज़ को लेकर अभी तक कोई स्टोरीलाइन शुरू नहीं की गई है।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का होगा आमना-सामना
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना होने जा रहा है। यह बात तो पक्की है कि जब ये दो बड़े सुपरस्टार्स रिंग में आमने-सामने आएंगे तो इस दौरान रिंग में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है। याद दिला दें, कुछ हफ्ते पहले भी रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सैगमेंट देखने को मिला था।
हालांकि, उस सैगमेंट के दौरान कैरियन क्रॉस ने चौंकाने वाली वापसी करने के बाद ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट में एक बार फिर कैरियन क्रॉस का दखल देखने को मिलता है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।