WWE SmackDown प्रीव्यू: लैसनर का दुश्मन करेगा डेब्यू और ब्रे वायट की होगी धमाकेदार वापसी?

ब्रे वायट
ब्रे वायट

डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए ये हफ्ता काफी मुश्किलों वाला रहा है क्योंकि एक तरफ जहाँ एक डेवलपमेंटल सुपरस्टार कोरोनावायरस का शिकार हुआ तो वहीं WWE इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की टेपिंग्स नहीं कर पाई। इसकी वजह से इस हफ्ते के WWE स्मैकडाउन शो पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि WWE ने एडवांस में इस हफ्ते का एपिसोड टेप कर रखा है। WWE अगले हफ्ते का एपिसोड टेप करने वाली थी लेकिन उसे ऐसा करने के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

Ad

WWE ने एक केस आने के बाद हर किसी को टेस्ट करवाने के लिए कहा है और सबकी रिपोर्ट बीते बुधवार को आनी थी लेकिन ऐसा हो ना सका। इस बीच कंपनी के कई कर्मचारियों ने वीकली प्रोग्राम को बंद करने पर भी जोर दिया है जिसे विंस (Vince McMahon) ने सिरे से नकार दिया है। इस स्थिति में WWE अपने काम को जारी रखेगी और ये रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।

स्मैकडाउन में रोमांच होगा और एक्शन भी क्योंकि रेसलर्स वापसी और शो में डेब्यू करने वाले हैं। इसकी वजह से इनके बीच में लड़ाई होना संभव है या फिर ये दोनों अपने विरोधियों पर भारी पड़ने वाले हैं। आइए एक नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो शो में देखने को मिल सकते हैं:

WWE स्मैकडाउन में डेब्यू करेंगे मैट रिडल

Ad

WWE के ब्रो मैट रिडल (Matt Riddle) शो में डेब्यू करने वाले हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इनके आने से WWE को कोई फायदा होगा। मैट रिडल NXT में अपना परचम लहराने में सफल रहे लेकिन क्या वो उसे स्मैकडाउन में भी दोहरा सकेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी। मेन रोस्टर में आते ही क्या उन्हें वो पुश और कहानियाँ मिलेंगी जो NXT में मिलती थीं या फिर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे?

youtube-cover
Ad

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगी

youtube-cover
Ad

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बेली (Bayley) ने NXT में अपने विरोधियों को चित कर दिया था जिसकी वजह से उनके पास मोमेंटम है। वो इस मोमेंटम को खोना नहीं चाहेंगी और इस हफ्ते जब वो रिंग में बात कर रही होंगी तभी एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) आकर अगर उनके प्रोमो को रोक दें तो उससे सैगमेंट का रोमांच बढ़ जाएगा। एलेक्सा ब्लिस जैसा शायद ही कोई माइक पर बोल पाता है तो इस सैगमेंट में प्रोमोज का एक अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा क्योंकि अगर चारों विमेंस रेसलर्स लड़ती हैं तो एंटरटेनमेंट होना लाजमी है।

WWE सुपरस्टार शेमस और जैफ हार्डी के बीच लड़ाई जारी रहेगी

Ad

WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के बीच जिस तरह से पिछले स्मैकडाउन में लड़ाई हुई थी उसके बाद ये बात तो तय है कि ये दोनों अपनी लड़ाई को इतनी जल्दी तो नहीं खत्म करने वाले हैं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इस हफ्ते इस लड़ाई को और बेहतरीन बनाए और चूँकि जैफ एक्सट्रीम काम करने से नहीं कतराते हैं तो इनके बीच एक्सट्रीम रूल्स के लिए एक मैच की घोषणा हो जाए।

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स का अगला विरोधी कौन होगा?

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) अब चैंपियन हैं लेकिन एक चैंपियन होने का मतलब है कि आपको हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहना होता है। इस समय ये चुनौती सिर्फ स्टाइल्स के लिए नहीं बल्कि पूरे रोस्टर के लिए है जो उन्हें चैलेंज करना चाहता है। ऐसे में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) उनके लिए सही विरोधी नजर आ रहे हैं। क्या हो अगर वो ही उन्हें चैलेंज करने वाले पहले रेसलर हो? ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या डेनियल उन्हें चैलेंज करेंगे या इस बार फिर एक टूर्नामेंट के जरिए उनका अगला विरोधी निर्धारित होगा।

कौन सा धमाल होगा WWE फायरफ्लाई फनहाउस में?

youtube-cover

WWE में शायद ही कोई किरदार इनके जैसा होगा और कोई ऐसी कहानी जिसमें हम इन्हें नहीं देखना चाहेंगे। ब्रे वायट (Bray Wyatt) हाल में ही पिता बनने के बाद अपने फेवरिट सैगमेंट फायरफ्लाई फनहाउस के साथ वापसी करेंगे लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या वो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करेंगे?

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications