WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में एक दिन से भी कम समय रह गया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते RK-Bro और द उसोज के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने जा रहा है। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) का इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में क्या अगला कदम होने वाला है।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में दूसरी स्टोरीलाइंस आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती हैं और संभव यह भी है कि कुछ नई दुश्मनियां भी शुरू होते हुए देखने को मिल सकती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE SmackDown में होगा गंथर vs ड्रू गुलक का रीमैच?WWE@WWEGotta be careful in these hallways...#SmackDown @DrewGulak @Gunther_AUT @wwe_kaiser1655294Gotta be careful in these hallways...#SmackDown @DrewGulak @Gunther_AUT @wwe_kaiser https://t.co/GQtV3ZsKHZWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ड्रू गुलक को आईसी चैंपियन रिकोशे मोटिवेट करते हुए उन्हें गंथर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार कर रहे थे। हालांकि, पिछले हफ्ते यह मैच नहीं हो पाया था और बैकस्टेज गंथर ने ड्रू गुलक पर हमला कर दिया था। संभव है कि यह मैच इस हफ्ते कराया जा सकता है।अगर इस हफ्ते यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि ड्रू गुलक उन्हें मिली पिछली हार का गंथर से बदला ले पाते हैं या नहीं। गौर करने वाली बात यह है कि WWE ने गंथर और ड्रू गुलक के फिउड में रिकोशे को शामिल किया है और क्या इस चीज़ के जरिए कंपनी गंथर और रिकोशे के बीच फिउड शुरू करने वाली है।3- कौन होगा WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का अगला चैलेंजर? View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में कहा था कि वो फाइटिंग चैंपियन बने रहना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते के शो में ओपन चैलेंज देते हुए रेचल रोड्रिगेज का सामना किया था और उन्हें हराया भी था। चूंकि, रोंडा फाइटिंग चैंपियन बने रहना चाहती हैं, वो इस हफ्ते भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकती हैं।चूंकि, पिछले हफ्ते आलिया और शॉट्जी ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने की इच्छा जाहिर की थी, यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से किसी सुपरस्टार को इस हफ्ते रोंडा राउजी के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता या नहीं। संभव यह भी है कि कंपनी ने इस हफ्ते रोंडा का मैच किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ कराने का फैसला किया हो।2- WWE SmackDown में होगा टाइटल यूनिफिकेशन मैचWWE@WWEWinners take all tomorrow night on #SmackDown! @RandyOrton @SuperKingofBros @WWEUsos @HeymanHustle823116Winners take all tomorrow night on #SmackDown! @RandyOrton @SuperKingofBros @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/lw8AYKqsnFWWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज vs RK-Bro का टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर होगी और यह मैच जीतने वाली टीम दोनों टाइटल्स को जीत जाएगी। देखा जाए तो RK-Bro और द उसोज दोनों ही एक-दूसरे की टक्कर की टीम है।यही कारण है कि यह अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन सी टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहेगी। देखा जाए तो इस मैच में दखल होने की भी संभावना बनी हुई है और यह देखना रोचक होगा कि किसी सुपरस्टार द्वारा दखल होने पर इसका मैच पर कितना असर पड़ने वाला है।1- WWE SmackDown में क्या होगा रोमन रेंस का अगला कदम? View this post on Instagram Instagram Postवर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की पर्सनल स्टोरीलाइन नहीं चल रही है इसलिए इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो इस हफ्ते SmackDown में क्या करने वाले हैं। देखा जाए तो WrestleMania Backlash में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ था।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के दुश्मनी को आगे बढ़ाने का फैसला करती है या नहीं। याद दिला दें, पिछले हफ्ते SmackDown में रिडल ने रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। यही कारण है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोमन अपना बदला लेने के लिए शो में होने जा रहे टाइटल यूनिफिकेशन मैच में दखल देकर रिडल और रैंडी ऑर्टन का बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।