सर्वाइवर सीरीज खत्म हो चुकी है और स्मैकडाउन में उसका जो हाल हुआ वो सभी ने देखा। रॉ ने ब्लू ब्रांड को बुरी तरह से हराया। अब स्मैकडाउन अपनी हार पर इस हफ्ते सफाई दे सकता है। हालांकि चैंपियन डेनियल ब्रायन ने लैसनर के साथ एक अच्छा मैच दिया लेकिन वो भी जीत नहीं पाए।
WWE का अगला पीपीवी TLC होने वाला है जिसके लिए इस हफ्ते से स्टोरीलाइन शुरु हो जाएगी। शेन मैकमैहन स्मैकडाउन की हार पर बड़ा फैसला ले सकते हैं और कुछ नए मैच इस हफ्ते के लिए फैंस को देखने को मिल सकते हैं। चलिए नजर डालते हैं इस बार स्मैकडाउन में क्या क्या हो सकता है।
सैथ रॉलिंस से हार के बाद शिंस्के नाकामुरा का अलग कदम क्या होगा?
सर्वाइवर सीरीज में नाकामुरा को रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यूएस चैंपियन नाकामुरा के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है, ऐसे में नाकामुरा को नया दुश्मन मिल सकता है। रुसेव, मिज,जैफ हार्डी या फिर रे मिस्टीरियो चैलैंज कर सकते हैं। देखना होगा कि नाकामुरा का अगला दुश्मन कौन होता है।
सर्वाइवर सीरीज की हार के बाद शेन मैकमैहन और पेज क्या एलान करेंगे?
सर्वाइवर सीरीज में ब्लू ब्रांड का बुरा हार हुआ। किक ऑफ मैच को छोड़कर सभी 6 मुकाबलों में स्मैकडाउन को हार झेलनी पड़ी। इस हफ्ते कमिश्नर शेन मैकमैहन और मैनेजर पेज अपने सुपरस्टार्स पर गुस्सा निकाल सकते हैं जबकि TLC के लिए कुछ मुकाबलों का एलान कर सकते हैं।
शार्लेट फ्लेयर का नया रुप देखने को मिल सकता है
जब क्विन अपना विलन रुप दिखाती हैं तो ज्यादा खतरनाक दिखती हैं। सर्वाइवर सीरीज में शार्लेट ने रोंडा के साथ कुछ ऐसा किया। रोंडा राउजी ने रॉ में शार्लेट को धमकी दी है लेकिन क्या अब शार्लेट ब्लू ब्रांड में रोंडा को चेतावनी देंगी। हालांकि फैंस के लिए सर्वाइवर सीरीज का मैच ड्रीम मैच से कम नहीं था। अब शार्लेट ब्लू ब्रांड की नई विलन बनकर कुछ बड़ा एलान कर सकती हैं।
फिर चैंपियन बनने पर बोलेंगे डेनियल ब्रायन
पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मार दिया और खिताब जीता। सभी चौंक जरुर गए थे लेकिन ब्रायन ने लैसनर के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रायन इस हफ्ते रिंग में आकर अपनी जीत, लैसनर के खिलाफ मैच और हील टर्न के बारे में बोल सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि TLC के लिए स्टाइल्स को रीमैच मिलेगा, या फिर ब्रायन को नया चैलेंज मिल सकता है।
आप हमारे साथ स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री के लिए सुबह 6:30 बजे से जुड़ सकते हैं।