WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) vs नेओमी (Naomi) के बड़े मैच का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी रह सकता है। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं।इसके अलावा शो में SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज और वाइकिंग रेडर्स के फिउड की शुरुआत होने वाली है। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि आलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद इस हफ्ते नटालिया का अगला कदम क्या होने वाला है। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए होगा मैचWWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान वर्तमान चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का मैच नेओमी से होना है। पिछले हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज हुए नेओमी और सोन्या डेविल के झड़प के बाद इस मैच को ऑफिशियल किया गया था। शार्लेट और नेओमी के बीच कुछ हफ्ते पहले मैच देखने को मिल चुका है। इस मैच में सोन्या डेविल की वजह से शार्लेट, नेओमी को हराने में कामयाब रही थीं। View this post on Instagram Instagram Postऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होने जा रहे मैच में भी सोन्या डेविल का दखल देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि सोन्या की वजह से एक बार फिर शार्लेट की जीत होती है या फिर नेओमी इस बार शार्लेट को हराने में कामयाब रहेंगी। अगर नेओमी की इस मैच में जीत होती है तो उन्हें आने वाले समय में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।