WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा दो बड़े Raw सुपरस्टार्स भी शो में नजर आने वाले हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में नजर आते हैं या नहीं।हाल ही में SmackDown का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार्स को इस हफ्ते बिल्ड किया जाना जारी रह सकता है। इसके अलावा इस बात पर भी निगाहें होंगी कि अगले इवेंट WrestleMania Backlash के लिए इस हफ्ते SmackDown में मैचों का ऐलान किया जाता है या नहीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस vs एंजल का होगा मैचWWE@WWEWhat a win for @MadcapMoss!#SmackDown805182What a win for @MadcapMoss!#SmackDown https://t.co/HFbACxYjiEहाल ही में हैप्पी कॉर्बिन से अलग होने वाले मैडकैप मॉस ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में हम्बर्टो का सामना किया था। इस मैच में मॉस, हम्बर्टो को हराने में कामयाब रहे थे और अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान मैडकैप मॉस का सामना हम्बर्टो के साथी एंजल से होने जा रहा है। देखा जाए तो मैडकैप मॉस का वर्तमान समय में हैप्पी कॉर्बिन के साथ फिउड शुरू हो चुका है।इसलिए इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच में हैप्पी कॉर्बिन दखल देकर मॉस को हराने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा एंजल के साथी हम्बर्टो भी मॉस को मैच जीतने से रोकने के लिए दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते एक बार फिर मॉस जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में RK-Bro और द उसोज की दुश्मनी बढ़ेगी आगेWWE@WWE#RKBro have accepted The @WWEUsos challenge!#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros @HeymanHustle2235391#RKBro have accepted The @WWEUsos challenge!#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros @HeymanHustle https://t.co/H16gWQEmrDWWE ने कंफर्म कर दिया है कि इस हफ्ते भी Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro SmackDown में नजर आने वाले हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दस्तक देने के बाद RK-Bro WrestleMania Backlash में द उसोज के खिलाफ होने जा रहे टाइटल यूनिफिकेशन मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं।बता दें, पिछले हफ्ते RK-Bro के रिडल ने सिंगल्स मैच में जिमी उसो को हराया था और इस बात की संभावना है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में द उसोज, RK-Bro से उन्हें मिली इस हार का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से शो में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।2- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी जेन (लम्बरजैक मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन का लम्बरजैक मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। लम्बरजैक मैच के दौरान ढेर सारे सुपरस्टार्स रिंगसाइड पर मौजूद रहते हैं और WWE को यह मैच बुक करने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि पिछले दो हफ्तों से सैमी जेन, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच को बीच में ही छोड़कर भाग गए थे।चूंकि, इस हफ्ते लम्बरजैक मैच होने जा रहा है इसलिए सैमी जेन के लिए मैच छोड़कर भागना काफी मुश्किल होगा। इस वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के बीच सही तरह से मैच देखने को मिल सकता है और यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते मैकइंटायर को सैमी जेन को क्लीन तरीके से हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस की होगी वापसी? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस नजर नहीं आए थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि शो में उनकी काफी कमी खली थी। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान ट्राइबल चीफ की वापसी हो पाती है या नहीं। अगर इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी होती है तो इस बात पर निगाहें होंगी कि ब्लू ब्रांड में उनका अगला कदम क्या होने वाला है।दो हफ्ते पहले SmackDown में रोमन रेंस ने द उसोज द्वारा शिंस्के नाकामुरा पर हमला कराते हुए उनके साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए थे। यह देखना होगा कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान रोमन रेंस, शिंस्के नाकामुरा के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाने वाले हैं या फिर उनकी दुश्मनी किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ शुरू होने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।