स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। WWE ने पहले ही कुछ बड़े मैचों की घोषणा कर दी हैं। साथ ही इस समय ब्लू ब्रांड के कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही हैं। WWE पिछले कुछ समय से SmackDown में जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट तय कर रहा है। इसके चलते ही एपिसोड रोचक बनता है।SmackDown में एक बड़ा चैंपियनशिप मैच होगा। इसके अलावा कुछ सिंगल्स और टैग टीम मैच देखने को मिल सकते हैं। WWE अभी पूरी तरह Royal Rumble के लिए हाइप बना रहा है और कई सुपरस्टार्स अपने नामों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। SmackDown के एपिसोड में भी ये चीज़ देखने को मिल सकती हैं।"He's gonna go for it because you're gonna make him."@WWERomanReigns wants a Last Man Standing Match with @ScrapDaddyAP at #RoyalRumble! @HeymanHustle pic.twitter.com/aJMk2x235u— WWE (@WWE) January 16, 2021ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को मैच में बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था 2021 में SmackDown का कोई भी एपिसोड निराशाजनक नहीं रहा है। इसके चलते सबको एक बार जबरदस्त शो की उम्मीद है। WWE पर भी एपिसोड को अच्छा बनाने का भार होगा। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।- SmackDown में अपोलो क्रूज vs बिग ई (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच).@WWEApollo has another opportunity at @WWEBigE's #ICTitle NEXT FRIDAY on #SmackDown on @FOXTV! https://t.co/nDihDyzM5b— WWE (@WWE) January 16, 2021SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर अपोलो क्रूज को बिग ई के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। दोनों के बीच काफी समय से स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं। पिछले कुछ समय में अपोलो क्रूज के कैरेक्टर में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उनका हील टर्न देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय सुपरस्टार्स जो पिछले 5 सालों में WWE के अंदर चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं लग रहा है कि बिग ई यहां टाइटल रिटेन कर सकते हैं। इसके बावजूद मैच में रोमन रेंस और जे उसो की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। साथ ही वो अपोलो क्रूज को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं। पिछले हफ्ते क्रूज और रेंस बैकस्टेज साथ नजर आए थे। दोनों भविष्य में साथ नजर आ सकते हैं और यहां से उनकी शुरुआत हो सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।