सर्वाइवर सीरीज 2019 से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी एपिसोड होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि ये एपिसोड शानदार होगा क्योंकि एक्शन काफी सारा होगा। सर्वाइवर सीरीज में इस बार तीनों ब्रांड होंगे जिसके कारण ये पीपीवी अच्छा होने वाला है। भले ही पहले से कुछ सैगमेंट्स का एलान हो चुका है लेकिन अभी NXT की टीम का एलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT में अटैक करने वाले Raw और SmackDown सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट
कयास लगाया जा रहा है कि स्मैकडाउन में कुछ बड़ा एलान हो सकता है या फिर तीनों ब्रांड की लड़ाई फैंस को देखने को मिल सकती है। कुछ समय से ट्रिपल एच नजर आ रहे हैं जिससे साफ है कि इस बार भी सर्वाइवर सीरीज से पहले उनकी मौजूदगी में ब्लू ब्रांड में धमाका हो सकता है।
चलिए नजर डालते हैं कि स्मैकडाउन के प्रीव्यू पर-
द फीन्ड और डेनियल ब्रायन का होगा आमना-सामना
पिछले हफ्ते ब्रायन ने रिंग में मिज टीवी के दौरान फीन्ड को चैलेंज किया था, जिसको यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने स्वीकार किया था। अब सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच बोने वाला है। लेकिन उससे पहले ये दोनों स्मैकडाउन में एक सैगमेंट होने वाला है और सब रिंग के अंदर होगा, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की बीच एक लड़ाई भी हो सकती है जिससे सर्वाइवर सीरीज के लिए अच्छा बिल्ड अप होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
रोमन रेंस, शॉर्टी जी, मुस्तफा अली Vs किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रुड
सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस टीम ब्लू के कप्तान हैं, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन, शॉर्टी जी और मुस्तफा अली शामिल है। लेकिन उससे पहले पुरानी दुश्मनी को फिर से जाता किया जा रहा है और स्मैकडाउन में 6 मैन टैग टीम मैच होगा। बैरन कॉर्बिन और रोमन रेंस की कहानी सही चल रही है ऐसे में सर्वाइवर सीरीज से पहले ये मैच क्या रंग लाता है ये देखना दिलचस्प होगा।
इस बार क्या करेंगे NXT के सुपरस्टार्स?
जबसे ये एलान हुआ है कि सर्वाइवर सीरीज में भी NXT भी हिस्सा लेने वाला है तभी इस ब्रांड के सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर पर अटैक किया है। पीपीवी से पहले ये आखिरी एपिसोड है तो लाजमी में कि येलो ब्रांड के रेसलर्स ब्लू ब्रांड में अटैक करेंगे और एक अच्छा बिल्ड अप देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में सर्वाइवर सीरीज से पहले क्या होता है।