WWE NXT में अटैक करने वाले Raw और SmackDown सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

सैथ रॉलिंस NXT में
सैथ रॉलिंस NXT में

आज NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। हमें कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। इसके अलावा रॉ और स्मैकडाउन के कई सुपरस्टार्स भी शो का हिस्सा थे,जिन्होंने इंवेशन काले एंगल को और भी ज्यादा खास बनाया।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स, रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने किया जबरदस्त अटैक, लैडर मैच में हुई चैंपियन की जीत

कुछ मेन रोस्टर सुपरस्टार्स ने NXT में मैच भी लड़े और कुछ सुपरस्टार्स ने ब्रॉल (लड़ाई) में हिस्सा लिया। NXT के दौरान लगभग 22 मेन रोस्टर सुपरस्टार्स मौजूद थे। इसलिए आइए नजर डालते हैं उन 12 सुपरस्टार्स पर:

- रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

- रिकोशे

- सिजेरो

- शिंस्के नाकामुरा

- द रिवाइवल

- कैरी सेन

- कार्मेला

- साराह लोगन

- सैथ रॉलिंस

- ड्रू मैकइंटायर

- वाइकिंग रेडर्स

- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

- डाना ब्रूक

- जैक रायडर

- मैंडी रोज़

- सोन्या डेविल

- निकी क्रॉस

- नटालिया

यह सारे सुपरस्टार्स NXT के अपने-अपने ब्रांड के लिए दिखाई दिए थे। खैर अभी स्मैकडाउन का एपिसोड बाकी है और उम्मीद लगाई जा रही है कि रॉ और NXT के सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जबरदस्त इंवेड कर सकते हैं। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार सर्वाइवर सीरीज शानदार होने वाली है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now