WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड धमाकेदार साबित हो सकता है। WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 में कई बड़े मैचों का आयोजन किया था और इसी वजह से इवेंट रोचक बना। अब हर कोई इवेंट के बाद SmackDown के पहले एपिसोड के लिए उत्साहित होगा। फैंस की उम्मीदें एपिसोड से काफी बढ़ गई है। SmackDown के इस एपिसोड के लिए अब तक किसी भी चीज़ का ऐलान देखने को नहीं मिला है। हालांकि, पूरी उम्मीद है कि यह एपिसोड खास रहेगा।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleWelcome to day 413 of the Roman Reigns Universal Championship reign.Acknowledge him 👏5:02 AM · Oct 18, 20211250136Welcome to day 413 of the Roman Reigns Universal Championship reign.Acknowledge him 👏 https://t.co/jXLXvEnxGrWWE कई बार अपने एपिसोड्स के लिए चीज़ों का ऐलान नहीं करता है। इसके बावजूद भी शोज़ रोचक बन जाते हैं। आपको बता दें कि SmackDown के एपिसोड से WWE की नई शुरुआत देखने को मिलेगी। SmackDown में नया रोस्टर देखने को मिलेगा। कई सारे पूर्व Raw सुपरस्टार्स को SmackDown में काम करते हुए देखना रोचक रहने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालेंगे।- WWE SmackDown में Survivor Series के लिए बिल्डअप शुरू हो?Wrestling News@RasslinNewsNext WWE PPV: Survivor Series Day: Sunday, November 21, 2021City: Brooklyn, New YorkVenue: @barclayscenter#WWESurvivorSeries10:21 AM · Oct 21, 202193Next WWE PPV: Survivor Series Day: Sunday, November 21, 2021City: Brooklyn, New YorkVenue: @barclayscenter#WWESurvivorSeries https://t.co/oWs9FFtSZuWWE का अगला इवेंट Survivor Series है। SmackDown के एपिसोड से WWE बिल्डअप शुरू कर सकता है। WWE यहां से पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर सकता है। रोमन रेंस और बिग ई का मैच बुक हो सकता है। इसके अलावा द उसोज़ और आरकेब्रो का मैच भी तय किया जा सकता है। WWE इवेंट के लिए डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के मैच का भी ऐलान करते हुए नजर आ सकता है। विमेंस चैंपियंस के बीच भी मैच का ऐलान किया जा सकता है।इसके अलावा मेंस और विमेंस डिवीजन के ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच के लिए भी सुपरस्टार्स के क्वालिफाइंग मैच देखने को मिल सकते हैं। WWE इस दौरान कुछ बड़े नामों का ऐलान पहले ही कर सकता है। Survivor Series के आयोजन में अभी काफी समय है लेकिन यह WWE के सबसे अहम इवेंट्स में गिना जाता है। इसी वजह से WWE Crown Jewel के तुरंत बाद अगले इवेंट के लिए बिल्डअप प्लान कर सकता है।