SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए पहले ही कई बड़े ऐलान कर चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान ब्रे वायट (Bray Wyatt) और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे बड़े सुपरस्टार्स क्या करने वाले हैं।संभव है कि इस शो के दौरान साल 2022 के SmackDown के आखिरी एपिसोड को भी जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है। इसके अलावा भी ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में गौंटलेट मैचXylot Themes@XylotThemesGauntlet Match is NEXT WEEK!!! #Smackdown82Gauntlet Match is NEXT WEEK!!! #Smackdown https://t.co/x53NqcMsACWWE SmackDown के इस एपिसोड के लिए एक बड़े गौंटलेट मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस गौंटलेट मैच में ब्लू ब्रांड की 6 विमेंस सुपरस्टार्स ज़ाया ली, राकेल रॉड्रिगेज़, एमा ली, टेगन नॉक्स और सोन्या डेविल हिस्सा लेने जा रही हैं। यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को मौजूदा चैंपियन रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।यही कारण है कि इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड में होने जा रहे इस गौंटलेट मैच में किस विमेंस सुपरस्टार की जीत हो पाती है और इस मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कौन करने वाला है।3- WWE SmackDown में द उसोज़ vs Hit Row (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान Hit Row ने ट्रिपल थ्रेट मैच में लिगाडो डेल फैंटासमा & वाइकिंग रेडर्स को हराया था। अब इस मैच की शर्त के अनुसार Hit Row को द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। बता दें, द उसोज़ पिछले कुछ समय से लगातार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए आ रहे हैं।यही कारण है कि द उसोज़ के लिए इस हफ्ते Hit Row के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना कोई बड़ी बात नहीं होगी। वहीं, लिगाडो डेल फैंटासामा को ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच जीतने से काफी मोमेंटम मिल चुका है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि Hit Row इस मैच में द उसोज़ को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर पाएंगे।2- WWE SmackDown में इम्पीरियम vs ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे (A Miracle on 34th स्ट्रीट फाइट मैच)PW Chronicle@_PWChronicleBraun Strowman & Ricochet vs. Imperium in a “Miracle on 34th Street Fight” take place next Friday on #SmackDown.(via @WWE)106Braun Strowman & Ricochet vs. Imperium in a “Miracle on 34th Street Fight” take place next Friday on #SmackDown.(via @WWE) https://t.co/OYqCK6zHY1156 किलो वजनी ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते SmackDown में रिकोशे के साथ टीम बनाकर स्ट्रीट फाइट मैच में इम्पीरियम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। यह बात तो पक्की है कि स्ट्रीट फाइट मैच की वजह से इस मैच में खतरनाक एक्शन देखने को मिलने वाला है और एक बेहतरीन मैच की उम्मीद की जा सकती है।देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और उनके पार्टनर रिकोशे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इम्पीरियम के लुडविग काइजर & जियोवानी विंची इस मैच में स्ट्रोमैन & रिकोशे को कितनी टक्कर दे पाते हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का होगा सैगमेंटRoman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn189382526Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlWWE SmackDown में पिछले हफ्ते खुद रोमन रेंस ने केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ टैग टीम मैच की मांग की थी। हालांकि, इसके बाद जॉन सीना का केविन ओवेंस के पार्टनर के रूप में खुलासा हुआ था और ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस का प्लान उन्हीं पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।इस बात की काफी संभावना है कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना के उनके खिलाफ टैग टीम मैच में शामिल होने को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और उनके इस सैगमेंट में किसी तरह का कोई दखल देखने को मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।