- SmackDown में सैमी जेन को मिलेगा नया विरोधी?
सैमी जेन की स्टोरीलाइन अब जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स के साथ खत्म हो गयी है। साथ ही SmackDown में ड्राफ्ट होने के बाद उन्हें एक नए विरोधी की जरूरत है। SmackDown के एपिसोड में उनकी एक स्टोरीलाइन शुरू होते हुए नजर आ सकती हैं।
SmackDown में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो सैमी जेन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आ सकते हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी के पहले स्टोरीलाइन की शुरुआत करने का सही समय रहने वाला है।
Published 23 Oct 2020, 09:30 IST