SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास और अहम रहने वाला है। SmackDown के इस एपिसोड के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होने वाला है। ऐसे में कंपनी SmackDown के एपिसोड द्वारा शो को हाइप करना चाहेगा। WWE ने इस हफ्ते के लिए ज्यादा चीज़ों की घोषणा नहीं की है।Life is good, especially when you are on top of the mountain. @WWERomanReigns #WWE #RomanReigns pic.twitter.com/HdrgEJTkPD— Mark Torres (@matorr1207) October 21, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंतऐसे में WWE कुछ बड़े मुकाबले और सैगमेंट प्लान करते हुए नजर आ सकता है। SmackDown का अंतिम एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ था। ऐसे में इस हफ्ते भी काफी उम्मीद रहने वाली है। WWE ने हैल इन ए सैल के लिए ज्यादा मैच तय नहीं किये हैं। इस वजह से SmackDown के एपिसोड में कुछ मुकाबले बुक होते हुए भी नजर आ सकते हैं।इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE हैल इन ए सैल के पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।- SmackDown में रोमन रेंस करेंगे बड़ी घोषणाRoman Reigns segment announced for WWE SmackDown https://t.co/X0mZ2wAMSi pic.twitter.com/ZM1FeojGFu— Wrestling Observer (@WONF4W) October 22, 2020रोमन रेंस और जे उसो के बीच हैल इन ए सैल के अंदर 'आई क्विट' मैच होने वाला है। इस मैच ने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, पहली बार हैल इन ए सैल मैच में एक और स्टीप्यूलेशन को जोड़ा गया है। पिछले पीपीवी में रोमन ने जे उसो की बुरी हालत कर दी थी। ऐसे में इस बार शायद वो उसो को पूरी तरह चोटिल कर दें।क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस ने बताया था कि जे उसो के साथ मैच में एक ऐसी शर्त होगी, जो आजतक WWE के इतिहास में किसी ने नहीं देखी होगी। अब पीपीवी में अपने मैच से पहले रोमन रेंस उस शर्त को बताने वाले हैं। हर किसी के मन में लंबे समय से सवाल था कि आखिर हैल इन ए सैल 'आई क्विट' मैच में रोमन रेंस किस बड़ी शर्त को जोड़ने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं