#2 डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बीच आमना सामना होने पर क्या हो सकता है?

डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बीच एक आमना सामना होने वाला है और इसका सीधा अर्थ है कि द फीन्ड भी सैगमेंट का हिस्सा होंगे। ये देखना होगा कि क्या केन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और क्या उनका मुकाबला फीन्ड से होगा, जबकि डेनियल और ब्रे आपस में लड़ाई करेंगे। इस सैगमेंट के अलावा भी एक सैगमेंट होगा जो फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करेगा और उसके बारे में हमने नीचे बात की है।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मौके जब एक साथ दो रेसलर्स Royal Rumble मैच से बाहर हुए
#1 सिक्स मेंस टैग टीम मैच

इस मैच के अंत में सबकी दिलचस्पी है क्योंकि ये मुमकिन है कि एक ऑल आउट ब्रॉल भी हमें देखने को मिले। अगर छह रेसलर्स एक साथ रिंग में आ जाए और वो सभी एक दूसरे पर बेहतरीन अटैक करे तो उससे ना सिर्फ क्लोजिंग सैगमेंट को लेकर फैंस उत्साहित होंगे बल्कि रॉयल रंबल में भी दो नए और अच्छे मैच देखने को मिलेंगे।