WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) के बिल्ड-अप में तेजी आ सकती है। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आने का ऐलान कर दिया है। बता दें, ब्लू ब्रांड के शो में ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ सैगमेंट देखने को मिलेगा।WWE ने पहले ही इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए कई चीज़ों का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सैमी जेन आईसी चैंपियन बनने का जश्न मनाने वाले हैं। इसके साथ ही इस शो के लिए एक बड़े मैच का भी ऐलान कर दिया गया है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में होगा ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस का मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का मैच मैडकैप मॉस के खिलाफ देखने को मिलने वाला है। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हाल ही में संपन्न हुए Elimination Chamber इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैकइंटायर, मैडकैप मॉस को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, इस मैच के दौरान मैडकैप मॉस सिर के बल रिंग में गिरे थे और इस वजह से उन्हें काफी गंभीर चोट लग सकती थी।USA Network@USA_NetworkHOLY- We're surprised @MadcapMoss is still standing after that move from @DMcIntyreWWE! #WWEChamber12:05 PM · Feb 20, 20229334HOLY- We're surprised @MadcapMoss is still standing after that move from @DMcIntyreWWE! #WWEChamber https://t.co/UISw3LOmwoहालांकि, ऐसा लग रहा है कि मैडकैप मॉस पूरी तरह ठीक हैं और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए उनका ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच शेड्यूल होना इस बात की पुष्टि करता है। अगर इस हफ्ते होने जा रहे ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस मैच की बात की जाए तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि मैकइंटायर एक बार फिर मॉस को हराने में कामयाब रहेंगे।