WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास होने जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते Survivor Series के बाद ब्लू ब्रांड का पहला शो देखने को मिलने वाला है। यही नहीं, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को अगला प्रतिद्वंदी मिल सकता है। साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान एक सुपरस्टार का इन-रिंग डेब्यू होने जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) इस हफ्ते के शो के दौरान मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि नेओमी और सोन्या डेविल की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर Survivor Series में मिली बेईमानी से हार के बाद इस हफ्ते के शो के दौरान फैंस को संबोधित कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में रिज हॉलैंड लड़ेंगे अपना डेब्यू मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते फेटल 4वे मैच देखने को मिला था और इस मैच के विजेता को Survivor Series में ब्लू ब्रांड की टीम में जगह मिलने वाली थी। अंत में, सिजेरो यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे लेकिन रिज हॉलैंड के दखल की वजह से सिजेरो का ध्यान भटक गया था। इसका फायदा उठाकर शेमस, सिजेरो को पिन करके मैच जीतते हुए टीम SmackDown में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए अब रिज हॉलैंड vs सिजेरो के मैच की घोषणा की जा चुकी है। इस मैच के जरिए रिज हॉलैंड का इन-रिंग डेब्यू होने जा रहा है और इस मैच में सिजेरो, रिज को हराकर उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, मैच के वक्त शेमस रिंगसाइड पर मौजूद हो सकते हैं इसलिए सिजेरो द्वारा रिज को हराना इतना आसान नहीं होगा।