WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस को मिलेगा नया प्रतिद्वंदी, 4 सुपरस्टार्स को मिलेगी बड़ी सजा?

SmackDown
SmackDown

- SmackDown में मर्फी और डॉमिनिक मिस्टीरियो टैग टीम बना लें?

मर्फी और डॉमिनिक पहले दुश्मन थे लेकिन बाद में वो साथ आ गए थे। साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस से बदला भी ले लिया था। ऐसे में अब सैथ के साथ स्टोरीलाइन खत्म होने के बाद उन्हें एक नई दिशा चाहिए।

इसके चलते WWE डॉमिनिक और मर्फी को टैग टीम डिवीजन में साथ डाल सकता है। दोनों काफी अच्छा काम कर सकते हैं। इस दौरान रे मिस्टीरियो उनके मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते वो दूसरे स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छा कर चुके हैं

Quick Links

App download animated image Get the free App now