WWE SmackDown प्रीव्यू: बेहतरीन मैचों से शो में आएगा रोमांच

जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन
जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट में लड़ेंगे एजे स्टाइल्स और इलायस

Ad
Ad

एजे स्टाइल्स और इलायस (Elias) इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट में लड़ेंगे और ये देखना होगा कि क्या ये मैच बिना किसी दखल के खत्म होगा या नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन में एंट्री करते ही शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराया था जबकि इलायस और किंग कॉर्बिन (King Corbin) के बीच की लड़ाई के बारे में सभी जानते हैं। ऐसे में अगर एक दखल होता है तो वो अच्छा होगा या नहीं ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: WWE किस्से कहानियां: किस बात को लेकर कोफी किंग्सटन ने विंस मैकमैहन पर किया अटैक?

क्या WWE ने एक मैच का नतीजा जाहिर कर दिया है?

डेनियल ब्रायन आनेवाले हफ्ते में WWE बैकस्टेज का हिस्सा होंगे और उसकी वजह से ऐसा लगता है कि जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले मैच का नतीजा बाहर आ चुका है। अगर ऐसा ही होता है तो ये कंपनी की तरफ से दिया गया इशारा है जिसे समझने में शायद हम सब से गलती हुई है। डेनियल इस मौके के लिए एक सही रेसलर हैं पर क्या ये होगा या नहीं इसके लिए हमें शो को देखना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications