WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने जा रही है। यह देखना रोचक होगा कि लैसनर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी करने के बाद क्या करने वाले हैं। इस हफ्ते लैसनर की वापसी की वजह से रोमन रेंस (Roman Reigns) पर भी सभी की निगाहें होगी।इसके अलावा इस हफ्ते टोनी स्टॉर्म पर भी फैंस की निगाहें रहेंगी क्योंकि वो SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं। साथ ही, टैग टीम चैंपियंस द उसोज को भी नया चैंलेजर मिल सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म के मैच का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते एक सैगमेंट के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने टोनी स्टॉर्म की काफी बेइज्जती की थी। हालांकि, इसके बावजूद भी टोनी ने हार नहीं मानी है और पिछले हफ्ते शार्लेट द्वारा बेइज्जती करने के बाद टोनी ने बैकस्टेज कहा था कि अभी चीज़ें खत्म नहीं हुई है और वो आगे उनके रास्ते में आने वाले हर एक चीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं।WWE@WWE😮"I barely even know you exist." - @MsCharlotteWWE#SmackDown #ToniStorm7:35 AM · Nov 27, 20211811306😮"I barely even know you exist." - @MsCharlotteWWE#SmackDown #ToniStorm https://t.co/JOWiK4oHSRसंभव है कि इस हफ्ते SmackDown में टोनी, शार्लेट को सबक सिखाने के लिए उनपर जबरदस्त हमला कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद टोनी स्टॉर्म vs शार्लेट फ्लेयर के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है। अगर यह मैच बुक होता है तो टोनी के लिए यह बहुत बड़ा मौका होगा। हालांकि, टोनी को मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इस बात की संभावना काफी कम है कि टोनी इस मैच में शार्लेट को हराकर नई चैंपियन बन पाएंगी।