WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होने वाला है। SmackDown के इस एपिसोड के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा शो में इस साल की विमेंस Royal Rumble विजेता रोंडा राउजी (Ronda Rousey) दस्तक देने वाली हैं।बता दें, रोंडा राउजी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी का ऐलान करने वाली हैं। इसके अलावा Elimination Chamber के लिए द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका है और शो में ये दोनों टीम्स अपने मैच को बिल्ड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।4- पॉल हेमन WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर को धोखा देने को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैंWWE@WWEWas @HeymanHustle's betrayal of @BrockLesnar what @WWERomanReigns had planned all along?9:30 AM · Feb 3, 20225456490Was @HeymanHustle's betrayal of @BrockLesnar what @WWERomanReigns had planned all along? https://t.co/fjDFNTYs9LRoyal Rumble 2022 में हुए WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन रेंस ने दखल देते हुए ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दिया था और इस हमले का फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले, लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, रोमन ने रिंग में आने के बाद पॉल हेमन से WWE चैंपियनशिप मांगकर इस टाइटल से भी लैसनर पर हमला किया था। वहीं, फैंस हेमन द्वारा लैसनर को धोखा दिए जाने की वजह से हैरान रह गए थे।Paul Heyman@HeymanHustle@WWE @BrockLesnar @WWERomanReigns Is it really in anyone’s best interest to post conspiracy theories like this, instead of merely enjoying the anticipation until I reveal all on tomorrow night’s @WWE #Smackdown LIVE on @FOXTV?@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @BrockLesnar10:20 AM · Feb 3, 2022967136@WWE @BrockLesnar @WWERomanReigns Is it really in anyone’s best interest to post conspiracy theories like this, instead of merely enjoying the anticipation until I reveal all on tomorrow night’s @WWE #Smackdown LIVE on @FOXTV?@WWE @WWERomanReigns @WWEUsos @BrockLesnarबता दें, WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पूछा था कि क्या Royal Rumble में पॉल हेमन द्वारा ब्रॉक लैसनर को धोखा देने का प्लान रोमन रेंस ने बनाया था। इसके जवाब में पॉल हेमन ने इसे कंस्पायरेसी थ्योरी बताया था और उन्होंने कहा कि वो इसका खुलासा इस हफ्ते SmackDown में करने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि हेमन Royal Rumble में WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान हुए इस घटना को लेकर क्या खुलासा करने वाले हैं।