WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए पहले ही तीन बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है और इनमें से दो चैंपियनशिप मैच होने जा रहे हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि पिछले हफ्ते WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला करने के बाद इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक को लेकर क्या अगला कदम उठाने वाले हैं।बता दें, WWE ने इस साल WrestleMania के लिए हाल ही में ड्रू मैकइंटायर vs हैप्पी कॉर्बिन का मैच ऑफिशियल कर दिया है और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान इस मैच का बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे द उसोज View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber 2022 में द उसोज द्वारा वाइकिंग रेडर्स पर किये अटैक की वजह से इन दोनों टीम्स के बीच इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं हो पाया था। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों टीम्स के बीच आखिरकार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो इस फिउड के दौरान वाइकिंग रेडर्स ने द उसोज को काफी टक्कर दी है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होने जा रहे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान भी इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलने वाली है। यह देखना रोचक होगा कि द उसोज इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराकर अपना SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहते हैं या फिर वाइकिंग रेडर्स इस मैच को जीतकर द उसोज के चैंपियनशिप रन का अंत करने वाले हैं।