पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हुआ था। इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड में SummerSlam के बिल्ड-अप से जुड़ी कई दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं।कई स्टोरीलाइंस ने पिछले कई हफ्तों से फैंस को लगातार प्रभावित किया है, जिन्हें इस हफ्ते SummerSlam में मैच का रूप भी दिया जा सकता है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और सिजेरो (Cesaro) जैसे बड़े सुपरस्टार्स कार्ड में जगह बना सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए डालते हैं उन चीजों पर जो इस हफ्ते SmackDown में हो सकती हैं।फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन WWE SummerSlam से पहले आमने-सामने आएंगे"I think you're worthy to catch this beat down at #SummerSlam."#SmackDown @WWERomanReigns @FinnBalor @HeymanHustle pic.twitter.com/erd4tWxDUY— WWE (@WWE) July 31, 2021आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस ने जॉन सीना के चैलेंज को ठुकरा कर फिन बैलर की चुनौती को स्वीकार किया था। वैसे तो ये मैच SmackDown में ही होने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर प्लांस में बदलाव कर इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट को बुक किया गया।ब्लू ब्रांड के पिछले शो में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच साइनिंग सैगमेंट में पहले ट्राइबल चीफ ने साइन किए, वहीं उसके बाद जब बैलर साइन करने वाले थे, तभी बैरन कॉर्बिन ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया। इसका फायदा जॉन सीना ने उठाया, जिन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर अपने साइन कर SummerSlam के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।Tune into Friday Night #SmackDown LIVE from Tampa Florida as @BaronCorbinWWE takes on @FinnBalor, how will @WWERomanReigns respond to @JohnCena's actions? Also what's next for @SashaBanksWWE and @BiancaBelairWWE after last week? Find out tomorrow night at 8pm ET LIVE on @FOXTV— Nabeel Ansari (@NabeelAnsari97) August 6, 2021जाहिर तौर पर बैलर इससे बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे, जो इस हफ्ते कॉर्बिन से बदला लेने की कोशिश करेंगे। इस हफ्ते दोनों के बीच मैच होना है, लेकिन ऐसा भी संभव है कि मैच शुरू ही ना हो पाए, क्योंकि इस मुकाबले को SummerSlam के लिए बिल्ड-अप किया गया है। मैच हो या ना, लेकिन दोनों के बीच रिंग में तगड़ी झड़प का देखा जाना तय है।