स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने 2021 की शरूआत SmackDown से ही की थी और इसके बाद अब साल का दूसरा शो आयोजित किया जाने वाला है। पिछले हफ्ते WWE ने कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई थी। साथ ही कुछ बड़े सैगमेंट और मैच भी देखने को मिले थे।देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित होने वाला है। मेन इवेंट स्टोरीलाइन शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। साथ ही चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिलने वाला है। इसने मुख्य रूप से शो को लेकर फैंस की रूचि बढ़ा दी है। WWE अब Royal Rumble की तैयारी कर रहा है।Adam Pearce enters the locker room of Roman Reigns with the contract for the title match at payback. Roman looks over the contract but wants to look at it first...we cut to a match#SmackDown #romanreigns pic.twitter.com/OXgyDfeZyX— ☆ Roman Reigns Daily Online | Fansite 🌐 (@romanreigns24x7) August 29, 2020ये भी पढ़ें;- 4 कारण क्यों गोल्डबर्ग को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बजाय रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए थाइसके चलते पीपीवी के लिए कुछ मैच तय होते हुए भी नजर आ सकते हैं। साथ ही कुछ स्टार्स बड़े मैच में अपनी एंट्री की घोषणा करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। खैर, आइए इस हफते SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- SmackDown में रोमन रेंस के कहने पर जे उसो करेंगे एडम पियर्स की बुरी हालत?LIVE | #UniversalTitle Champion @WWERomanReigns orders @HeymanHustle to find Adam Pearce. He wants to deal with @FightOwensFight for his disrespect tonight on #SmackDown. pic.twitter.com/jM6G1Wdjqx— WWE Australia (@WWEAustralia) November 7, 2020पिछले हफ्ते केविन ओवेंस और जे उसो के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच को लेकर रोमन रेंस निराश थे और इसे एडम पियर्स द्वारा बुक किया गया था। रेंस पिछले हफ्ते पियर्स से काफी नाराज थे और इस हफ्ते वो ऑफिशियल की बुरी हालत करते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ने बताई ब्रॉक लैसनर की कमजोरी, जॉन सीना को लेकर चौंकाने वाला बयान, 39 साल का चैंपियन अस्पताल में भर्तीवो भविष्य में सस्पेंशन से बचने के लिए अपने भाई को ऑर्डर दे सकते हैं। ये काफी बढ़िया चीज़ होगी और अगर SmackDown में ऐसा कुछ होता है तो फैंस की रूचि काफी बढ़ जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।