WWE SmackDown प्रीव्यू: दो दुश्मनों की होगी भिड़ंत और 42 साल के दिग्गज की होगी वापसी 

दोस्त हुए पराए, दुश्मन हुआ जमाना
दोस्त हुए पराए, दुश्मन हुआ जमाना

WWE स्मैकडाउन में होगा विमेंस टैग टीम मैच

Ad
Ad

WWE स्मैकडाउन के पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बेली (Bayley) ने टमीना स्नूका (Tamina Snuka) पर अटैक किया था कि तभी लेसी इवांस (Lacey Evans) ने आकर उन्हें इस अटैक से बचाया था। इस हफ्ते जब मनी इन द बैंक में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए टमीना और बेली के बीच एक मैच है तो ये देखना होगा कि क्या उससे पहले इस मैच में बेली मैच जीतकर चैंपियन को मिलने वाली मानसिक बढ़त के साथ मैच में लड़ेंगी।

अगर इस मैच में लड़ाई के दौरान वो हार जाती हैं तो क्या हमें दोस्तों के बीच खटास देखने को मिलेगी या फिर ऐसा नहीं होगा ताकि मनी इन द बैंक से जुड़ा एंटरटेनमेंट कम ना हो। ये बिल्कुल मुमकिन है कि टमीना और लेसी जीत जाएं जिसके बाद बेली और टमीना जबकि लेसी और साशा आपस में लड़ें और उसकी वजह से मनी इन द बैंक के लिए अच्छे मैचों की घोषणा हो जाए।

WWE के दो पुराने फैमिली मेंबर्स होंगे आमने सामने

इसमें दोराय नहीं कि WWE में वायट फैमिली (Wyatt Family) काफी ताकतवर रही है और उसके सभी रेसलर्स आज रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबकि इस फैमिली हे मुखिया ब्रे वायट (Bray Wyatt) कुछ वक्त पहले तक इस चैंपियनशिप को अपने नाम किए हुए थे। ऐसे में ये जरूरी है कि इन दोनों के बीच एक बेहतरीन सैगमेंट हो क्योंकि इस मैच में द फीन्ड का कोई जिक्र नहीं है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications