WWE SmackDown प्रीव्यू: 27 नवंबर, 2018

Enter caption

इस हफ्ते का WWE स्मैकडाउन लाइव एपिसोड बेहद खास होने की पूरी उम्मीद है। स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच और एजे स्टाइल्स की वापसी होने जा रही है। सर्वाइवर सीरीज़ के पहले का हफ्ता बैकी लिंच और एजे स्टाइल्स के लिए काफी बुरा साबित हुआ था।

Ad

बैकी को चोट की वजह से पीछे हटना पड़ा था वहीं डेनियल ब्रायन के हाथों एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप गंवा बैठे थे। यहां एजे स्टाइल्स की क्लीन हार नहीं हुई थी, बल्कि ब्रायन ने हील टर्न लेते हुए एजे को लो ब्लो मारा था। अब 2 फेमस सुपरस्टार की वापसी से स्मैकडाउन की स्टोरीलाइन में नई जान आ सकती है।

आइन नजर डालते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या-क्या खास चीज़ें होंगी

जैफ हार्डी के WWE में 20 साल पूरे होने पर सेलेब्रेशन

Enter caption

जैफ हार्डी और मैट हार्डी की जोड़ी ने 20 साल पहले 1998 में WWE में कदम रखा था। दोनों भाइयों ने ऐज-क्रिश्चियन और डडली बॉयज़ के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन को ऐसे आयाम पर पहुंचाया, जिसकी आज तक तारीफ की जाती है।

Ad

जैफ हार्डी को WWE में आए 20 साल हो चुके हैं। इस मौके पर 'द कैरिज़्मैटिक एनिग्मा' स्मैकडाउन लाइव में सेलेब्रेशन करेंगे। नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन या कोई और हील रैसलर उनके सेलेब्रेशन का कबाड़ा कर सकता है।

बैकी लिंच की WWE में वापसी

Enter caption

WWE ने स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच की वापसी का एलान कर दिया है। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले नाया जैक्स का मुक्का लगने की वजह से बैकी के हाथ से रोंडा राउज़ी के खिलाफ लड़ने का मौका निकल गया है।

Ad

अब अगला पे-पर-व्यू TLC होगा, ऐसे में बैकी लिंच अपनी चोट के अलावा टीएलसी इवेंट को लेकर भी अपनी मंशा जाहिर कर सकती हैं। अगर बैकी लिंच चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाईं, तो सीधा रॉयल रम्बल में ही लड़ेंगी। अब देखना होगा कि वापसी के बाद बैकी किस-किस पर निशाना साधती हैं।

रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी

Enter caption

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी। जब से रैंडी ऑर्टन हील बने हैं, उनका बहुत ही खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। मिस्टीरियो से पहले उन्होंने जैफ हार्डी को खूब प्रताड़ित किया था। हैल इन ए सैल मैच में तो रैंडी ने जैफ हार्डी के कान में पेचकस डालकर घुमा दिया था।

Ad

आखिरी स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन ने मिस्टीरियो का मास्क उतार दिया था। अब रे मिस्टीरयो, रैंडी ऑर्टन से इस अपमान का बदला लेने की ताक में होंगे। इस स्टोरीलाइन को TLC में बुक किया जा सकता है।

एजे स्टाइल्स की वापसी

Enter caption

WWE में इस समय अगर सबसे ज्यादा ठगा हुआ कोई महसूस कर रहा होगा तो वो एजे स्टाइल्स हैं। सर्वाइवर सीरीज़ से ठीक पहले डेनियल ब्रायन ने उन्हें लो ब्लो मारकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। डेनियल ब्रायन के इस काम के कारण एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज़ जैसे पीपीवी का हिस्सा भी नहीं बन पाए।

एजे स्टाइल्स अब स्मैकडाउन लाइव में आकर डेनियल ब्रायन द्वारा की गई हरकत के बारे में बोलेंगे। TLC में दोनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप रीमैच बुक कर दिया गया है। ऐसे में इनके बीच हाथापाई की नौबत भी आ सकती है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications