WWE SmackDown प्रीव्यू: Roman Reigns और Seth Rollins के बीच हो सकता है जबरदस्त ब्रॉल, बड़े मैच का होगा ऐलान?

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है
WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस शो के दौरान आखिरी बार Royal Rumble 2022 का बिल्ड-अप देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड के शो के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ मैच को आखिरी बार बिल्ड करने के लिए ब्लू ब्रांड में नजर आने वाले हैं।

साथ ही, शो में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट भी देखने को मिल सकता है। बता दें, शार्लेट इस साल विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं और अगर उनका शो में सैगमेंट होता है तो वो एक बार फिर अपनी जीत का दावा ठोक सकती हैं। उम्मीद है कि WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के जरिए Royal Rumble 2022 इवेंट के बिल्ड-अप का शानदार तरीके से अंत करेगी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।

4- WWE SmackDown में होगा सोन्या डेविल vs नेओमी का मैच

WWE SmackDown में इस हफ्ते नेओमी vs सोन्या डेविल का मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले हफ्ते एक बार फिर नेओमी को सोन्या डेविल की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बैकस्टेज एरिक बिशफ ने कहा था कि नेओमी और सोन्या के बीच समस्या को खत्म करने की जरूरत है। एडम पीयर्स ने इसके बाद इस हफ्ते SmackDown के लिए सोन्या डेविल vs नेओमी के मैच को ऑफिशियल कर दिया था।

नेओमी और सोन्या के बीच पहले भी मैच बुक किया गया था लेकिन सोन्या द्वारा अपनी अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करने की वजह से उनका नेओमी के खिलाफ सही तरह मैच नहीं हो पाया था। उम्मीद है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि नेओमी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सोन्या डेविल को हराकर उनसे अपना बदला लेने में कामयाब रहेंगी।

3- WWE SmackDown में द उसोज के खिलाफ मैच की मांग कर सकते हैं वाइकिंग रेडर्स

WWE SmackDown में दो हफ्ते पहले हुए फेटल 4वे टैग टीम मैच को जीतकर वाइकिंग रेडर्स, वर्तमान टैग टीम चैंपियंस द उसोज के नए चैलेंजर बने थे। वहीं, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में वाइकिंग रेडर्स ने लोस लोथारियस को हराया था। इस जीत के जरिए वाइकिंग रेडर्स ने दर्शाया कि वो द उसोज का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान वाइकिंग रेडर्स, द उसोज को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद Royal Rumble 2022 के लिए द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।

2- WWE SmackDown में होगा कोफी किंग्सटन & बिग ई vs हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस का मैच

WWE SmackDown में इस हफ्ते बिग ई, कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में हैप्पी कॉर्बिन, मैडकैप मॉस की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, Raw सुपरस्टार बिग ई पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड में नजर आए थे और बिग ई के रिंगसाइड पर होने का फायदा उठाकर कोफी किंग्सटन पिछले हफ्ते मैडकैप मॉस को हराने में कामयाब रहे थे।

वहीं, इस हफ्ते होने जा रहे इस मैच में मैडकैप मॉस & हैप्पी कॉर्बिन चीटिंग के जरिए बिग ई & कोफी किंग्सटन को हराने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस टैग टीम मैच में बिग ई & कोफी किंग्सटन, मैडकैप मॉस & हैप्पी कॉर्बिन को हराने में कामयाब रहेंगे।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के बीच ब्रॉल हो सकता है

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस हफ्ते SmackDown में आने का ऐलान कर चुके हैं और शो में आने के बाद वो रिंग में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ सैगमेंट में नजर आ सकते हैं। इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच को आखिरी बार बिल्ड करने की कोशिश कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस सैगमेंट के दौरान रोमन और सैथ के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। अगर इस ब्रॉल के दौरान द उसोज आकर सैथ रॉलिंस पर हमला करते हैं तो संभव यह भी है कि इसके बाद केविन ओवेंस, सैथ की मदद करने के लिए आ सकते हैं।