WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस शो के दौरान आखिरी बार Royal Rumble 2022 का बिल्ड-अप देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड के शो के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ मैच को आखिरी बार बिल्ड करने के लिए ब्लू ब्रांड में नजर आने वाले हैं।साथ ही, शो में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट भी देखने को मिल सकता है। बता दें, शार्लेट इस साल विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं और अगर उनका शो में सैगमेंट होता है तो वो एक बार फिर अपनी जीत का दावा ठोक सकती हैं। उम्मीद है कि WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के जरिए Royal Rumble 2022 इवेंट के बिल्ड-अप का शानदार तरीके से अंत करेगी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में होगा सोन्या डेविल vs नेओमी का मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते नेओमी vs सोन्या डेविल का मैच देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले हफ्ते एक बार फिर नेओमी को सोन्या डेविल की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बैकस्टेज एरिक बिशफ ने कहा था कि नेओमी और सोन्या के बीच समस्या को खत्म करने की जरूरत है। एडम पीयर्स ने इसके बाद इस हफ्ते SmackDown के लिए सोन्या डेविल vs नेओमी के मैच को ऑफिशियल कर दिया था।WWE@WWE#SmackDown @SonyaDevilleWWE @NaomiWWE @MsCharlotteWWE7:36 AM · Jan 22, 2022872226😮#SmackDown @SonyaDevilleWWE @NaomiWWE @MsCharlotteWWE https://t.co/mjDm0u1TEmनेओमी और सोन्या के बीच पहले भी मैच बुक किया गया था लेकिन सोन्या द्वारा अपनी अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करने की वजह से उनका नेओमी के खिलाफ सही तरह मैच नहीं हो पाया था। उम्मीद है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि नेओमी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सोन्या डेविल को हराकर उनसे अपना बदला लेने में कामयाब रहेंगी।