#2 क्या कार्मेला स्मैकडाउन में 24/7 चैंपियनशिप के साथ आएंगी?
कार्मेला ने आर-ट्रुथ को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप जीत ली थी। एक चैंपियन के तौर पर ट्रुथ ने जितना फायदा इस चैंपियनशिप को पहुंचाया है, उतना शायद ही किसी और ने पहुंचाया होगा। अब जब कार्मेला इस चैंपियनशिप को जीत चुकी हैं तो क्या उससे विमेंस रेसलिंग को फायदा मिलेगा, खासकर उन रेसलर्स को जो अबतक बेकार सी कहानियों का हिस्सा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Raw और SmackDown में होने वाले बदलाव को लेकर अहम जानकारी सामने आई
#1 ब्रॉक लैसनर को लेकर क्या प्रोमो कट करेंगे कोफी किंग्सटन?
कोफी किंग्सटन स्मैकडाउन के फॉक्स में डेब्यू एपिसोड में ब्रॉक लैसनर से WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। ऐसा अनुमान है कि ये चैंपियनशिप हार जाएंगे पर क्या वो उससे पहले बीस्ट इंकार्नेट पर एक प्रोमो कट करेंगे? ये देखना होगा कि क्या ब्रॉक एंट्री करेंगे या फिर नहीं?
Edited by PANKAJ