स्मैकडाउन एक ऐसा शो है जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। इसमें अंडरटेकर आनेवाले हैं और साथ ही किंग ऑफ़ द रिंग मैच भी होंगे। रोमन रेंस पर पिछले हफ्ते एरिक रोवन ने वार किया था, तो ये देखना होगा कि क्या बिग डॉग के नाम से जाने जानेवाले रोमन अपने विरोधी पर वार करेंगे।
अगर वार की बात करें तो पिछले कुछ हफ्तों में रैडी ऑर्टन ने कोफी किंग्सटन पर भी प्रोमोज और रिवाइवल की मदद से वार किया है। इसकी वजह से कोफी को एक बढ़त मिली क्योंकि उनके बेबीफेस किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है। क्या वो रैंडी को कोई जवाब देंगे या उनपर वार करेंगे?
ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया
सिर्फ ये ही पल महत्वपूर्ण नहीं हैं, और इसलिए इस आर्टिकल में हम हर उस पल के बारे में बात करेंगे जो शो का हिस्सा हो सकता है:
#5 किंग ऑफ़ द रिंग मैच का क्या होगा?
चैड गेबल और इलायस इस हफ्ते किंग ऑफ़ द रिंग वाले मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। ये मैच एक तरफ जहाँ जबरदस्त एक्शन का हिस्सा होगा वहीं ये दोनों रेसलर्स रेटिंग को बढ़ाने में मददगार होंगे। चैड को पहले उतने मौके नहीं मिले थे, लेकिन अब उन्हें काफी अच्छा पुश मिल रहा है। ये दोनों किंग ऑफ़ द रिंग मैच को जीतने की कोशिश करेंगे ताकि वो फाइनल में बैरन कॉर्बिन को हराकर इस साल के किंग ऑफ़ द रिंग कहे जा सके।
ये दोनों काफी दम रखते हैं और इनका सैगमेंट शो की शुरुआत के लिए अच्छा होगा लेकिन अन्य कई सैगमेंट हैं जो शो को और बेहतर कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं