रोमन रेंस को नया प्रतिद्वंदी मिलने और ब्रॉक लैसनर की वापसी तय के बाद WWE को हुआ नुकसान, SmackDown की रेटिंग्स आई सामने

WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस को मिला नया प्रतिद्वंदी
WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस को मिला नया प्रतिद्वंदी

WWE को इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की वजह से तगड़ा झटका लगा है। व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप 1.968 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 1.988 मिलियन रहा था। इस बार एपिसोड काफी शानदार रहा और लगा था कि व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी होगी। शो भी अच्छा रहा था और काफी एक्शन देखने को मिला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

WWE SmackDown की व्यूअरशिप में आई कमी

Survivor Series के बाद ब्लू ब्रांड का ये पहला एपिसोड था। इस लिहाज से देखा जाए तो व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए थी। दो मिलियन का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ। ब्लू ब्रांड के शो ने पहले घंटे की शुरूआत 1.872 मिलियन से की। पहले घंटे में व्यूअरशिप कम रही। दूसरे घंटे में अच्छा काम हुआ और शो ने दो मिलियन का आंकड़ा पार किया। दूसरे घंटे की व्यूअरशिप इस बार 2.063 मिलियन रही।

शो में इस बार काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस ने शुरूआत की और बिग ई, लैसनर को लूजर कहा। इसके बाद कुछ अच्छे मैच भी देखने को मिले। विमेंस डिवीजन ने भी अच्छा काम किया। मेन इवेंट में रोमन रेंस के नए प्रतिद्वंदी के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। सैमी जेन ने इस मैच में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया। हालांकि सैमी जेन इस जीत का जश्न नहीं मना पाए क्योंकि अगले हफ्ते लैसनर की वापसी का ऐलान कर दिया गया।

अगले हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होगा। ब्रॉक लैसनर इस शो में नजर आएंगे। उम्मीद है कि व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। पिछले कुछ समय से ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप कुछ खास नहीं रही है। शो अच्छे हो रहे हैं लेकिन खास फायदा नहीं मिल रहा है। रेड ब्रांड और NXT का हाल भी व्यूअरशिप के मामले में काफी बुरा चल रहा है। WWE के लिए ये काफी चिंता का विषय अब बन गया है। कुछ नई स्टोरीलाइन्स पर अब कंपनी को काम करना पड़ेगा। अगर आगे ऐसा नहीं किया गया तो काफी नुकसान होगा। खैर अब देखना होगा कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में क्या होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now