रेसलमेनिया के बाद के स्मैकडाउन के खास एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन शो उतना जबरदस्त साबित नहीं हुआ। स्मैकडाउन में एक टाइटल मैच देखने को मिला। साथ ही नए यूनिवर्सल चैंपियन को भी प्रतिद्वंदी मिल गया है। खैर आइये हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स के बारे में। # ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट#YeaOH.#SmackDown @ShinsukeN pic.twitter.com/301HWz4CxF— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराने के बाद आज स्मैकडाउन की शुरुआत की। उन्होंने यहां इस बड़ी जीत को लेकर बात की और बताया कि वे अगले किसी भी चैलेंज के लिए तैयार है। इस दौरान शिंस्के नाकामुरा आए और स्ट्रोमैन को चैलेंज किया। इसके बाद छोटा ब्रॉल हुआ और शो के मेन इवेंट के लिए मैच एनाउंस हो गया। # निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस vs कबुकी वॉरियर्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच).@AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE put the WWE Women's Tag Titles ON THE LINE against the #KabukiWarriors RIGHT NOW on #SmackDown! @WWEAsuka @KairiSaneWWE pic.twitter.com/KBzdNuMWil— WWE (@WWE) April 11, 2020रेसलमेनिया में निकी और ब्लिस ने टैग टीम टाइटल्स जीते थे और आज उन्होंने पहले ही हफ्ते में टाइटल को डिफेंड किया। यह मैच ज्यादा लंबा रहा और कई सारे शानदार मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। अंत में निकी क्रॉस ने स्विनगिंग नेकब्रेकर लगाकर कायरी सेन को पिन कर दिया। नतीजा: निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस ने चैंपियनशिप रिटेन की # इलायस का सैगमेंटLadies and gentlemen... @IAmEliasWWE.#SmackDown pic.twitter.com/6SkkDZ1Hm8— WWE (@WWE) April 11, 2020इलायस ने रेसलमेनिया में किंग कॉर्बिन को हराने के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने फैंस को धन्यवाद किया और कहा कि वे मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतना चाहते हैं। एक गाने के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। # डॉल्फ ज़िगलर और टकर का सैगमेंट.@tuckerwwe has some pictures @HEELZiggler NEEDS to see before they square off on #SmackDown. @SonyaDevilleWWE @otiswwe @WWE_MandyRose pic.twitter.com/b1ZA2Sblza— WWE (@WWE) April 11, 2020डॉल्फ ज़िगलर खुश नहीं थे कि एनाउंसर ने उनका रेसलमेनिया मैच दिखाया। उस दौरान सोन्या डेविल उनके साथ थी। कुछ ही समय में टकर की एंट्री हुई और उन्होंने प्रोमो कट करने के साथ मैंडी और ओटिस की फोटोज़ बताई। इसके साथ ही उन्होंने डॉल्फ से पिछले हफ्ते का बदला लेने के बारे में भी बात की। # डॉल्फ ज़िगलर vs टकरWith @SonyaDevilleWWE in his corner, @HEELZiggler picks up the win on #SmackDown. pic.twitter.com/gcMIl1pNPb— WWE (@WWE) April 11, 2020चैलेंज के बाद ये मुकाबला देखने को मिला। इस पूरे मैच में टकर का पलड़ा भारी रहा क्योंकि वो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। मैच काफी बढ़िया चल रहता लेकिन कई मौकों पर सोन्या की इंटरफेरेंस हुई। खैर, अंत में सुपरकिक की मदद से डॉल्फ ज़िगलर ने मैच जीता। नतीजा: डॉल्फ ने टकर को हरा दिया# मिज़ और मॉरिसन का सैगमेंटUP NEXT on #SmackDown!@mikethemiz @TheRealMorrison pic.twitter.com/in02ROcomM— WWE (@WWE) April 11, 2020रेसलमेनिया में टाइटल रिटेन करने के बाद मिज़ और मॉरिसन ने अपनी जीत का एक प्रोमो कट किया और गाना गाने लगे। इस दौरान उसोज़ की एंट्री हुई और बाद में न्यू डे भी नजर आई। इस दौरान उन्होंने बताया कि 3 सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था इसलिए अगले हफ्ते अन्य तीन स्टार्स का टाइटल के लिए सामना होगा। # फॉरगोटन संस vs लूचा हाउस पार्टीForgotten. No. More.The #ForgottenSons pick up the victory on #SmackDown! pic.twitter.com/q6vOHwArlI— WWE (@WWE) April 11, 2020NXT की प्रसिद्ध टैग टीम ने लूचा हाउस पार्टी के खिलाफ मैच के साथ ही आधिकारिक रूप से स्मैकडाउन पर डेब्यू कर लिया है। फॉरगोटन संस ने अपने पहले मैच में बड़ी आसानी से लूचा स्टार्स को हराया और जीत दर्ज कर ली। नतीजा: फॉरगोटन संस को अपनी पहली जीत मिली। # एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का बैकस्टेज सैगमेंट🙌🙌🙌Looks like @CarmellaWWE & @DanaBrookeWWE will get a shot at the WWE Women's Tag Team Championships!#SmackDown pic.twitter.com/odhZdMqlJg— WWE (@WWE) April 11, 2020एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस जीत के बाद बैकस्टेज बात कर रही थी। इसके बाद डैना ब्रूक और कार्मेला से उन्हें टाइटल के लिए एक चैलेंज मिला और उन्होंने अंत में चुनौती को स्वीकार किया। # बेली और साशा बैंक्स का सैगमेंट"We are the ULTIMATE role models."#SmackDown @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/U1iVcXFTHE— WWE (@WWE) April 11, 2020बेली और साशा ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और इस दौरान बताया कि कोई भी उन दोनों की दोस्ती को अलग नहीं तोड़ सकता। टमिना की एंट्री हुई और उन्होंने कहा कि उन्हें एक टाइटल मैच की जरूरत है क्योंकि रेसलमेनिया में उन्हें एलिमिनेट करने में सारे सुपरस्टार्स की जरूरत लगी। इस दौरान साशा ने कहा कि अगर टमिना उन्हें हरा देंगी तो उन्हें स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए मैच मिल जाएगा। # शेमस vs काल ब्लूम"The Baddest Fella on the Planet."#SmackDown @WWESheamus pic.twitter.com/64eELvOa4x— WWE (@WWE) April 11, 2020NXT सुपरस्टार काल ब्लूम का मैच पूर्व चैंपियन शेमस के साथ हुआ और शुरुआत से ही शेमस का पलड़ा भारी रहा। शेमस ने कुछ ही सेकेंड्स में ब्रॉग किक लगाकर पिनफॉल से जीत दर्ज की। नतीजा: शेमस को जीत मिली# ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शिंस्के नाकामुरा"𝑺𝒊𝒏𝒄𝒆 𝑰 𝒃𝒓𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 𝒚𝒐𝒖 𝒊𝒏𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒘𝒐𝒓𝒍𝒅, 𝑰'𝒎 𝒈𝒐𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒐 𝒉𝒂𝒗𝒆 𝒕𝒐 𝒕𝒂𝒌𝒆 𝒚𝒐𝒖 𝒐𝒖𝒕."New #UniversalChampion @BraunStrowman has something that @WWEBrayWyatt wants... #SmackDown pic.twitter.com/ZYQ1hiZwxX— WWE (@WWE) April 11, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शुरुआत में चैलेंज को स्वीकारा था और मेन इवेंट में दोनों का मैच देखने को मिला। नाकामुरा और स्ट्रोमैन का मैच शानदार तरीके के चल रहा था, जहां दोनों स्टार्स का पलड़ा एक मौके पर भारी पड़ रहा था लेकिन अंत में पावरस्लैम की मदद से स्ट्रोमैन ने नाकामुरा को हराया।नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की। मैच के बाद फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला और ब्रे वायट ने जॉन सीना के साथ मैच के बाद स्ट्रोमैन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ब्रॉन ने उन्हें धोखा दिया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा वायट ने कहा कि उनकी एक चीज़ है जो स्ट्रोमैन के पास है और वो है यूनिवर्सल टाइटल। ब्रॉन ने कहा कि वे कभी भी वायट का सामना करने के लिए तैयार है। इस प्रकार से स्मैकडाउन के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं