WWE SmackDown LIVE रिजल्ट्स- 14 अगस्त, 2020 

wwe cover image
WWE SmackDown
WWE SmackDown
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट

SmackDown मे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी कर ली है और वो रिंग में आ गए हैं और वो द फीन्ड को बुला रहे हैं। स्ट्रोमैन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने द फीन्ड को धमकी भी दे दी है। एलेक्सा ब्लिस का म्यूजिक बज गया है और वो आ गई हैं। ब्लिस ने कहा उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि स्ट्रोमैन को उनसे फर्क नहीं पड़ता। स्ट्रोमैन ने कहा कि ब्लिस ने उनका इस्तेमाल किया। एलेक्सा ब्लिस ने 10 थप्पड़ मार दिए हैं और स्ट्रोमैन ने गुस्से में ब्लिस को हवा में उठा लिया है और पटक दिया है। द फीन्ड रिंग में आ गए हैं, लेकिन स्ट्रोमैन नजर नहीं आ रहे हैं। स्ट्रोमैन स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं और वो हंस रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि स्ट्रोमैन इस बार द फीन्ड के साथ माइंड गेम्स खेल रहे हैं।

Ad
Ad

बिग ई vs जॉन मॉरिसन

SmackDown की शुरुआत इस मैच के साथ होने वाली थी, लेकिन रेट्रीब्यूशन द्वारा किए गए अटैक के कारण यह मैच नहीं हो पाया था। अब इस मैच की शुरुआत हो गई है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मैच चल रहा और मिज के कारण मॉरिसन को वापसी करने का भी मौका मिला। हालांकि इस बीच ओटिस बाहर आ गए और मिज से बात कर रहे थे कि एक बार फिर लाइट ने ऑन-ऑफ होना शुरू कर दिया। ग्रेव्स और कोल ने गार्ड्स को बुलाया। यह मैच जारी है, तो पूरे रोस्टर ने रिंग साइड एरिया को घेर लिया है। हालांकि बैकस्टेज रेट्रीब्यूशन ने तबाही मचा दी है और रेफरी पर अटैक करना जारी कर दिया। वो तोड़-फोड़ मचा रहे हैं और एक बार फिर स्प्रे से अपने निशान छोड़ दिए हैं। सभी सुपरस्टार्स बैकस्टेज मदद के लिए चले गए हैं। बिग ई और मॉरिसन के बीच मैच जारी है। जॉन मॉरिसन ने बिग ई के सबमिशन मूव के खिलाफ टैप आउट कर दिया है। शेमस ने आकर बिग ई को ब्रोग किक दे दी है।

विजेता: बिग ई

Ad
Ad

एलेक्सा ब्लिस का इंटरव्यू

SmackDown में एलेक्सा ब्लिस का इंटरव्यू हुआ और उनसे ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रिश्ते को लेकर पूछा गया। उन्होंने कहा कि वो और ब्रॉन काफी करीबी हैं। पिछले कुछ सालों में हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। फीन्ड द्वारा किए गए अटैक के बारे में पूछे जाने पर ब्लिस ने कहा कि इसका जवाब फीन्ड ही दे सकते हैं। इसके बाद ब्लिस ने पिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा बोले गए स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया और वो काफी भावुक हो गईं।

Ad

बैकस्टेज मैट रिडल इंटरव्यू दे रहे थे, तभी शॉर्टी जी आ गए और उन्होंने आकर रिडल से अपने एक्शन के लिए माफी मांगी। रिडल ने भी शॉर्टी जी को माफ कर दिया, लेकिन किंग कॉर्बिन ने पीछे से आकर मैट रिडल पर अटैक कर दिया।

Ad

ग्रेन मेटालिक (विद लिंस डारोडो) vs शिंस्के नाकामुरा (विद सिजेरो)

हाल ही में लूचा हाउस पार्टी ने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को चोरी कर लिया था और वो सिंगल्स मैच के लिए रिंग में आ गए हैं। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स द्वारा जबरदस्त मूव देखने को मिले और अंत में शिंस्के नाकामुरा जीत के काफी करीब थे, लेकिन कलिस्टो ने लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी की और आते ही सिजेरो पर अटैक किया। इस अटैक के कारण नाकामुरा का ध्यान भटक गया और मेटालिक ने पिन करते हुए बेहद शानदार जीत दर्ज की।

विजेता: ग्रेन मेटालिक

Ad
Ad

बैकस्टेज सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा आपस में बात कर रहे थे, तभी लिंस डारोडो और ग्रेन मेटालिक ने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को चुरा लिया और वहां से भाग गए।

Ad

आईसी चैंपियन एजे स्टाइल्स का सैगमेंट

SmackDown में अब अपने PISS के साथ रिंग में आ गए हैं आईसी चैंपियन एजे स्टाइल्स। स्टाइल्स ने कहा कि सब जानना चाहते हैं कि एजे स्टाइल्स से आईसी चैंपियनशिप के लिए कौन सा सुपरस्टार लड़ेगा। एजे स्टाइल्स ने फाइटिंग चैंपियन का जिक्र करते हुए डेनियल ब्रायन पर निशाना साधा है। स्टाइल्स ने कहा किसी को भी ऐसे ही आईसी चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिलेगा, हर किसी को इस मौके को अर्न करना होगा। जैफ हार्डी का म्यूजिक बज गया है और वो बाहर आ गए हैं। जैफ हार्डी ने कहा है कि वो एजे स्टाइल्स की इज्जत करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए मौका ही नहीं मिला। जैफ हार्डी ने एजे स्टाइल्स को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। एजे स्टाइल्स ने हार्डी की तारीफ की और उन्हें WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक बताया। हालांकि एजे स्टाइल्स ने जैफ हार्डी के चैलेंज को मना कर दिया है। हार्डी ने एजे स्टाइल्स पर अटैक कर दिया और उन्हें ट्विस्ट ऑफ फेट दे दिया है। इसके बाद बोर्ड पर बड़े अक्षरों में अपना नाम लिख दिया है।

Ad
Ad
Ad

शेमस vs शॉर्टी जी

पिछले हफ्ते SmackDown में शॉर्टी जी के कारण शेमस को मैट रिडल के खिलाफ डिसक्वालिफिकेशन से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों के बीच मैच की शुरुआत हो गई है। शेमस ने मैच शुरू होते ही शॉर्टी जी पर अटैक को शुरू कर दिया है। शेमस ने शॉर्टी जी को बैक ब्रेकर दिया है, लेकिन शॉर्टी जी ने पेले किक लगाते हुए वापसी की। अब शॉर्टी जी ने ड्रॉप किक लगा दी है। शेमस ने काउंटर कर दिया और जबरदस्त मूव लगा दिया है और अब उन्होंने ब्रोग किक लगाते हुए शानदार जीत दर्ज की।

विजेता: शेमस

Ad
Ad

बैकस्टेज असुका ने बेली और साशा बैंक्स के ऊपर अटैक कर दिया। अंत में रेफरी और ऑफिशियल्स को दोनों को अलग करना पड़ा। दूसरी तरफ मैंडी रोज ने सोन्या डेविल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया और इसके साथ ही समरस्लैम में डेविल को हेयर vs हेयर मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया।

Ad
Ad

ट्रिपल ब्रांड बैटल रॉयल

SmackDown और Raw विमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स इस समय रिंग में मौजूद हैं। बेली ने SmackDown में होने वाले ट्रिपल ब्रांड बैटल रॉयल मैच की बात की। बैंक्स ने बताया कि समरस्लैम में उन्हें असुका के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। दोनों सुपरस्टार्स बैटल रॉयल को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और वो रिंग अनाउंसर की भूमिका निभा रही हैं। आईकॉनिक्स, टीगन नॉक्स, शॉट्जी ब्लैकहार्ट, लेसी इवांस इस मैच में हिस्सा लेंगी। असुका बाहर आ गई हैं और उन्होंने बैंक्स और बेली के ऊपर अटैक करते हुए उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। बाकी सुपरस्टार्स भी मैच के लिए बाहर आ गई हैं।

इस मैच की शुरुआत हो गई है और रूबी रायट सबसे पहले बाहर हो गई हैं। इसके बाद आईकॉनिक्स और लिव मॉर्गन भी बाहर हो गईं हैं। निकी क्रॉस और टमीना एक दूसरे से लड़ रही हैं और आखिरकार निकी क्रॉस एलिमिनेट हो गई हैं। बियांकर ब्लेयर ने टमीना को स्पीयर दे दिया है और फिर उन्हें एलिमिनेट कर दिया है। नेओमी भी एलिमिनेट हो गई हैं, तो ब्लैकहार्ट ने इवांस को बाहर कर दिया है। शायना बैजलर ने ब्लैकहार्ट को बाहर कर दिया है और उन्हें इवांस की मदद भी मिलीं। बियांका ब्लेयर बाहर हो गई हैं और अब मैच में सिर्फ तीन सुपरस्टार्स रह गई हैं। नॉक्स, असुका और बैजलर एक दूसरे से लड़ रही हैं। अब नॉक्स भी एलिमिनेट हो गई हैं और डैना ब्रुक ने काफी चालाकी दिखाई, लेकिन वो भी एलिमिनेट हो गई हैं। असुका और शायना बैजलर ही अब रिंग में बची हैं। बेली ने असुका को एलिमिनेट करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने दोनों को चित कर दिया। इस बीच असुका ने पलटवार करते हुए शायना बैजलर को रिंग से एलिमिनेट करते हुए मैच को जीत लिया और अब वो SummerSlam में बेली को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं।

विजेता: असुका

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

बिग ई vs जॉन मॉरिसन

इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत बिग ई और जॉन मॉरिसन के बीच सिंगल्स मैच के साथ हो रही है। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं, मॉरिसन के साथ उनके पार्टनर द मिज नजर नहीं आ रहे हैं। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही रेट्रीब्यूशन ने आकर तहलका मचा दिया और एक बार फिर दोनों कमेंटेटर्स वहां से भाग गए हैं। बिग ई और मॉरिसन ने टक्कर देने का प्रयास किया, लेकिन नंबर्स गेम के आगे वो बिल्कुल नहीं टिक पाए, यहां तक कि बिग ई को स्पीयर दे दिया गया है। रिंगसाइड एरिया को फिर से तहस-नहस करने के बाद रेट्रीब्यूशन वहां से भाग गए। द मिज बाहर आ गए हैं और वो अपने पार्टनर जॉन मॉरिसन को देख रहे हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में सिर्फ रेट्रीब्यूशन में सिर्फ 5 मेंबर्स नजर आए थे, लेकिन इस बार कई लोग नजर आ रहे हैं।

Ad
Ad

नमस्कार WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। समरस्लैम पीपीवी काफी करीब है और उससे पहले WWE ने अपने दोनों वीकली शो (SmackDown और Raw) के जरिए अपनी तैयारी काफी तेज कर रखी है और अभी तक कई शानदार मुकाबले बुक किए जा चुके हैं। समरस्लैम से पहले SmackDown के दो एपिसोड आने बाकी है और इसी वजह से इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में सभी की नजरें रहने वाली हैं।

पिछले हफ्ते सभी ने देखा था कि कैसे द रेट्रीब्यूशन ने SmackDown में आकर तहलका मचाया था और बुरी तरह से पूरा एरीना को तहस-नहस कर दिया था। इस हफ्ते भी हो सकता है SmackDown में इस मिस्ट्री फैक्शन का खौफ देखने को मिले। इसके अलावा हो सकता है SmackDown के सुपरस्टार्स भी रेट्रीब्यूशन का सामना करने के लिए तैयार हों। इस हफ्ते सभी को इस मिस्ट्री फैक्शन के अगले कदम का इंतजार होने वाला है।

SummerSlam के लिए SmackDown में होगा बड़े मैच का ऐलान

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते स्टेफनी मैकमैहन ने ऐलान किया था कि SmackDown में ट्रिपल ब्रांड बैटल रॉयल देखने को मिलेगा और जो भी इस मैच को जीतेगीं वो समरस्लैम पीपीवी में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली को चैलेंज करेंगीं। इसी वजह से देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा सुपरस्टार इस मौके का फायदा उठाने में कामयाब हो पाता है। इस मैच में Raw, SmackDown और NXT की विमेंस सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगीं और हो सकता है बैटल रॉयल के जरिए कोई सुपरस्टार चौंकाने वाली वापसी करते हुए इस मैच का हिस्सा बन सकती हैं। साशा बैंक्स और बेली के नजरें पूरी तरह से इस मैच पर होने वाली हैं।

समरस्लैम के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान किया जा चुका है। इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड का सामना होगा और स्ट्रोमैन ने ऐलान किया है कि यह एक मॉन्स्ट्रस कंफ्रंटेशन होगा। इसी वजह से फैंस को इंतजार होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown में क्या अलग करने वाले हैं जिससे द फीन्ड हैरान रह सकते हैं। फीन्ड भी इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार होंगे और स्ट्रोमैन से यूनिवर्सल टाइटल जीतने को बेताब हैं।

Ad

साथ ही में एलेक्सा ब्लिस का एंगल भी द फीन्ड के साथ पिछले दो हफ्तों में काफी देखने को मिला है। इस हफ्ते SmackDown में पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस एक इंटरव्यू के जरिए अपना पक्ष रखने वाली हैं और हर किसी को जानना है कि आखिर वो किसके साथ हैं और यह क्या हो रहा है।

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications