SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। SmackDown का ये सीजन प्रीमियर था और WWE ने कई सारी शानदार चीज़ें तय की थी। एपिसोड देखने योग्य था और इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।
SmackDown की शुरुआत
SmackDown के सीजन प्रीमियर की शुरुआत WWE के दिग्गज ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने की। उन्होंने SmackDown में होने वाले सारे मुकाबलों को हाइप किया और कुछ जबरदस्त सुपरस्टार्स का परिचय कराया। इस दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का नाम लिया गया और इसके बाद डॉल्फ-रूड की जोड़ी ने उनपर हमला किया। यहां से ब्रॉल देखने को मिला और पुरा रोस्टर आपस में लड़ने लग गया। सभी सुपरस्टार्स लड़ रहे थे लेकिन लार्स सुलिवन की एंट्री हुई और उन्होंने अपने सामने आए सभी सुपरस्टार्स पर हमला किया। जैफ हार्डी ने उनपर पीछे से हमला करने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए।
- SmackDown में जैफ हार्डी vs लार्स सुलिवन
ब्रॉल के बाद दोनों सुपरस्टार्स के मुकाबले की शुरुआत हुई। पूरे मुकाबले में लार्स सुलिवन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने अपनी ताकत का जबरदस्त उपयोग किया। हार्डी ने भी मुकाबले में कई मौकों पर वापसी करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। लार्स उनके फिनिशर्स पर आसानी से किकआउट कर रहे थे। अंत में सुलिवन ने फिनिशर की मदद से जीत दर्ज की।
नतीजा: लार्स सुलिवन को जीत मिली
- SmackDown में न्यू डे vs सिजेरो, शेमस और शिंस्के नाकामुरा
मैच के पहले न्यू डे का शानदार प्रोमो देखने को मिला और यहां तीनों सुपरस्टार काफी भावुक हो गए। बैकस्टेज हील सुपरस्टार्स ने भी अपनी जीत का दावा किया। ये मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। दोनों ही टैग टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन अंत में न्यू डे को अपने फिनिशर Midnight Hour की मदद से जीत मिली।
नतीजा: न्यू डे को जीत मिली
बैकस्टेज SmackDown में ओटिस और सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिला जहां ओटिस ने जेन को गुस्से में आकर धक्का दे दिया।
- SmackDown में डेनियल ब्रायन का सैगमेंट
डेनियल ब्रायन ने पहली बार SmackDown के थंडरडोम में एंट्री की। इस दौरान उन्होंने प्रोमो कट किया और अपने सफर के बारे में बात की। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और उन्होंने डेनियल ब्रायन को अपने साथ आने के लिए कहा। इसके बाद ब्रायन ने रॉलिंस की बेइज्जती कर दी और इस वजह से दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। रॉलिंस बचकर बाहर निकलने लगे लेकिन पीछे से रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने एंट्री की। रॉलिंस ने वापस रिंग ने जाकर डेनियल से मदद मांगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रे और डॉमिनिक असल में रॉलिंस पर हमला करने ही वाले थे लेकिन मर्फी ने एंट्री की और उन्होंने रॉलिंस का साथ देने के बजाय उनपर हमला किया। अंत में मर्फी ने रे और डॉमिनिक से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन दोनों वहां से चले गए।
- SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा। शुरुआत से ही दोनों टैग टीम ने जबरदस्त मूव्स दिखाए लेकिन रूड और ज़िगलर ने DQ की वजह से मैच खत्म किया।
नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को DQ से जीत मिली
मैच में बाद ज़िगलर और रूड ने एंजलो डॉकिंस पर हमला जारी रखा लेकिन मोंटेज फोर्ड ने बाद में डबल स्प्लैश की मदद से हील स्टार्स को धराशाई किया।
- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग
हैल इन ए सैल पीपीवी में बेली और साशा बैंक्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। साशा बैंक्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इसके बाद अपना प्रोमो कट किया। इसके बावजूद बेली ने बहस की लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। बेली बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किये हुए चले गयी। ऐसे में दोनों के बीच होने वाले मैच पर खतरा बना हुआ रहने वाला है।
- SmackDown में रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
मैच की शुरुआत ही जबरदस्त तरीके से देखने को मिली और रेंस ने अपना दबदबा बनाया। जे उसो बैकस्टेज मैच देख रहे थे। खैर, रेंस ने मॉन्स्टर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बावजूद स्ट्रोमैन ने वापसी की और चैंपियन का बुरा हाल किया। मैच में स्ट्रोमैन ने शानदार तरीके से रेंस पर हमला जारी रखा और रेंस को पिन किया। रेंस ने किकआउट किया और यहां उन्होंने ब्रॉन पर लो-ब्लो लगा दिया लेकिन रेफरी ने ये नहीं देखा। अंत में रोमन रेंस के स्पीयर से स्ट्रोमैन नहीं रुक रहे थे और ऐसे में रेंस ने सबमिशन की मदद में स्ट्रोमैन को फंसाया। अंत में जाकर ब्रॉन ने टैपआउट किया।
नतीजा: रोमन रेंस ने टाइटल रिटेन किया
मैच के बाद जे उसो ने एंट्री की और वो स्टेज एरिया पर खड़े हो गए। रोमन ने इस दौरान स्ट्रोमैन पर स्पीयर लगाया। जे उसो उन्हें बाहर से देखते रहे। चैंपियन ने अपने भाई को अंतिम बार मौका दिया और फिर स्ट्रोमैन पर चेयर्स से हमला किया। उसो ने रिंग में एंट्री की और रेंस ने चेयर फेंक दी। उन्होंने उसो को चेयर दी और स्ट्रोमैन पर हमला करने के लिए कहा। रेंस भी इस दौरान पीछे मुड़ गए लेकिन जे ने उनपर हमला नहीं किया। रेंस पलटते लेकिन फिर जे उसो ने रोमन पर हमला किया। चैंपियन ने अंत ने जे पर सुपरमैन पंच लगाया और चले गए।
इस तरह से SmackDown के एपिसोड का जबरदस्त अंत देखने को मिला।