WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने चैंपियंस पर किया जानलेवा हमला, द उसोज़ के साथ हुई चीटिंग?

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। WWE ने कुछ शानदार मैच और सैगमेंट्स बुक किये थे। पिछले हफ्ते की तरह SmackDown का ये एपिसोड भी रोचक रहा था। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।

Ad

- SmackDown में रोमन रेंस का शुरुआती सैगमेंट

रोमन रेंस ने शो की शुरुआत की और द उसोज़ को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि पहले वो द उसोज़ को मिल रहे टैग टीम चैंपियनशिप मैच से खुश नहीं थे लेकिन पॉल हेमन ने उन्हें इसे अलग तरीके से सोचने पर मजबूर कर दिया। रेंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि द उसोज़ की जीत होगी। अगर ऐसा नहीं होगा तो उसोज़ को रोमन रेंस द्वारा दिक्कतों का करना पड़ सकता है। उन्होंने द उसोज़ को बुलाया। जे उसो ने रोमन की बात मानी लेकिन जिमी ने इससे इनकार कर दिया। यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि उसोज़ को अपने परिवार को गौरवान्वित कराना चाहिए। रेंस ने अपने भाइयों को शुभकामनाएं दी।

Ad
Ad

- डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो vs द उसोज़ (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)

दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने बतौर टैग टीम शानदार काम किया। द उसोज़ का प्रदर्शन भी अच्छा था और मैच का अंत शॉकिंग साबित हुआ। दरअसल, डॉमिनिक ने जिमी को रोल-अप किया और जिमी का कंधा उठ गया था लेकिन रेफरी ने ये नहीं देखा। इस वजह से डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की जीत हुई।

नतीजा: डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने टाइटल्स रिटेन किए

Ad
Ad

रोमन रेंस बैकस्टेज द उसोज़ पर गुस्सा नजर आए और उन्होंने कहा कि शो अभी खत्म नहीं हुआ है और उसोज़ के पास चीज़ें फिर सही करने का मौका है। रेंस ने बताया कि उनके साथ रहने से जे उसो WrestleMania के मेन इवेंट में दिखाई दिए थे। उन्होंने इसके बाद जे उसो को गलती से जिमी कह दिया और मजाक बनाने की कोशिश की।

कायला ब्रेक्सटन ने सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू लिया। उन्होंने सैथ से पूछा कि अगर सिजेरो वापस आ जाएंगे तो उनका प्लान कैसा रहेगा। सैथ को सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने माइक निकाल दिया। साथ ही इस इंटरव्यू का अंत किया।

Ad

बैकस्टेज SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की मुलाकात चैड गेबल से हुई। गेबल ने दोनों को अपने साथ आने के लिए कहा लेकिन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उनके ऑफर को ठुकराकर उनका मजाक बनाया।

SmackDown में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल बात कर रहे थे। द उसोज़ ने आकर रेफरी से हुई गलती के बारे में चर्चा की और आज ही जवाब मांगा।

- SmackDown में कार्मेला vs लिव मॉर्गन

कार्मेला और लिव मॉर्गन का मैच उतना खास नहीं रहा। इसके बावजूद उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मैच का अंत शानदार रहा जहां कार्मेला ने अपने सबमिशन में लिव को फंसाया। इसपर लिव ने टैपआउट किया।

नतीजा: कार्मेला को जीत मिली

Ad
Ad

SmackDown में बैकस्टेज डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो जा रहे थे। एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने आकर उन्हें रोका और बताया कि उन्हें एक बार फिर टाइटल मैच लड़ना पड़ेगा।

- SmackDown में बियांका ब्लेयर का सैगमेंट

बियांका ब्लेयर ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि बचपन से उनका मजाक बनाया जा रहा था लेकिन उन्होंने मेहनत की और कई टाइटल्स जीते। बियांका ने बेली को एक मैच के लिए चैलेंज किया लेकिन काफी समय तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अचानक से बेली टेलीविजन पर दिखाई दी और उन्होंने चैलेंज को स्वीकारा। वो हंसने लगी और थंडरडोम में सभी जगह बेली के चेहरे दिखाई देने लगे। ये काफी अजीब चीज़ रही।

Ad
Ad

SmackDown में बैकस्टेज ओटिस ने आकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से गुस्से में बात की। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को चैड से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस ने ओटिस को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला कर दिया।

- SmackDown में किंग कॉर्बिन vs शिंस्के नाकामुरा

किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा का मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा। दोनों ने कुछ मूव्स का उपयोग किया और अचानक से कॉर्बिन ने नाकामुरा को रोल करते हुए पिन किया। किंग को बड़ी जीत मिली।

नतीजा: किंग कॉर्बिन ने मैच जीता

नाकामुरा काफी शॉक दिखाई दिए। किंग अपना ताज लेकर जा रहे थे लेकिन रिक बूग्स ने उनके पैर पकड़ लिये। नाकामुरा ने कॉर्बिन पर किक लगाई और ताज फिर ले लिया।

Ad

SmackDown में बैकस्टेज केविन ओवेंस रिंग की ओर बढ़ रहे थे। कमांडर अजीज ने आकर उनपर बुरी तरह हमला किया। ऑफिशियल्स ने उन्हें रोका लेकिन अपोलो काफी खुश दिखाई दिए।

- SmackDown में अपोलो क्रूज vs केविन ओवेंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

केविन काफी चोटिल दिखाई दे रहे थे और शुरुआत से ही अपोलो ने इसका फायदा उठाया। केविन ने बीच में वापसी की थी लेकिन चोटिल होने की वजह से क्रूज ने फायदा उठाया। अंत में अपोलो ने एप्रन पर डेथ वैली ड्राइवर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: अपोलो क्रूज को जीत मिली

उन्होंने अजीज के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया और सैमी जेन ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने केविन ओवेंस पर हमला किया।

Ad
Ad

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अल्फा अकेडमी को चेतावनी दी।

द उसोज़ अपने टैग टीम टाइटल मैच के लिए रिंग की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिए।

- डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो vs द उसोज़ (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

टैग टीम चैंपियनशिप मैच शुरुआत से ही शानदार रहा। द उसोज़ ने मिलकर अच्छा तालमेल दिखाया लेकिन रे मिस्टीरियो और उनके बेटे ने ज्यादा प्रभावित किया। मैच के अंतिम समय पर चैंपियंस का पलड़ा भारी रहा। रे ने 619 लगाया और डॉमिनिक ने टैग लिया लेकिन अचानक से रोमन रेंस ने एंट्री की। उन्होंने डॉमिनिक पर सुपरमैन पंच लगाया। मैच का अंत DQ से हुआ।

नतीजा: डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की DQ से जीत हुई

रोमन अपने भाई जिमी उसो पर गुस्सा थे। उन्होंने रे मिस्टीरियो पर स्पीयर लगाया और रिंग के बाहर पिता-बेटे की जोड़ी की बुरी हालत कर दी। रेंस ने डॉमिनिक को रिंग में लाने का निर्णय लिया। उन्होंने टैग टीम चैंपियन पर बुरी तरह हमला किया और अपना सबमिशन मूव लगा दिया। जिमी उसो ने रेंस को रोकने की कोशिश की। यूनिवर्सल चैंपियन ने डॉमिनिक को छोड़ दिया। जिमी चले गए और अपने भाई को भी साथ आने के लिए कहा। रोमन ने जे उसो को जाने से रोका और एक बार फिर डॉमिनिक पर हमला किया।

Ad
Ad
Ad

इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications