Create

WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 11 फरवरी 2022

WWE SmackDown के एपिसोड में कुछ बढ़िया मोमेंट्स देखने को मिले
WWE SmackDown के एपिसोड में कुछ बढ़िया मोमेंट्स देखने को मिले

WWE SmackDown का एपिसोड बढ़िया रहा। इस एपिसोड के लिए WWE ने कई चीज़ों का ऐलान कर दिया था। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में कुछ मैच रोचक रहे वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। SmackDown की शुरुआत में एक बड़ा सरप्राइज मिला। बाद में एक शानदार टैग टीम मैच का आयोजन किया गया और इसमें दिग्गजों की हार हुई।

रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के अलग-अलग बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिले। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में जीत दर्ज करने का दावा किया। आलिया और नटालिया के बीच भी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिला वहीं मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालने वाले हैं।

आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के वीडियो हाइलाइट्स पर

- WWE SmackDown की शुरुआत में सोन्या डेविल नजर आईं। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए रोंडा राउजी के बारे में बात की। पिछले हफ्ते राउजी ने उनपर हमला किया था और इसी वजह से सोन्या ने उन्हें लेकर बड़ा निर्णय लिया। सोन्या ने बताया कि उन्होंने मैनेजमेंट से बात की है और रोंडा राउजी पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि रोंडा पर एक लाखक डॉलर्स का फाइन लगेगा और उन्हें कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जाता है। एडम पीयर्स ने एंट्री की और बताया कि सोन्या के फोन पर एक ईमेल आया होगा। एडम पीयर्स ने इसे पढ़ा और बताया कि सोन्या की मांग को मिस्टर मैकमैहन ने अस्वीकार किया है। मैकमैहन ने कहा कि सोन्या पहले भी अपनी ताकत का उपयोग गलत तरीके से कर चुकी हैं। इसी वजह से अगर डेविल किसी भी तरह नेओमी पर हमला करती हैं तो फिर उनकी नौकरी पर बड़ा खतरा आ जाएगा। नेओमी ने एंट्री की और आकर बताया कि डेविल उनपर हमला नहीं कर सकती हैं। हालांकि, वो WWE ऑफिशियल पर हमला कर सकती हैं और उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंने सोन्या डेविल पर थप्पड़ लगाया और फिर चली गईं।

"There will be consequences for your actions." - Sonya to @RondaRousey @SonyaDevilleWWE | #SmackDown https://t.co/6B6li6ulEU

- लोस लोथारियस ने एक टैग टीम मैच में न्यू डे के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत में उन्हें बड़ी जीत मिली

It's ALL @WWEBigE & @TrueKofi in this tag team battle on #SmackDown! https://t.co/rc4NhSKlI3

- रोमन रेंस का एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। माइकल कोल ने उनसे गोल्डबर्ग को लेकर सवाल किए। रोमन ने जबरदस्त तरीके से जवाब दिए और फिर अपनी जीत का दावा किया

An exclusive interview with The Head of the Table is NEXT on #SmackDown@WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/DMUPwhaliV
We're talking about P̶r̶a̶c̶t̶i̶c̶e̶ Goldberg! #SmackDown@HeymanHustle | @WWERomanReigns https://t.co/JKOu2feaQB

- नटालिया और आलिया के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला जिसका अंत सिर्फ पिनफॉल या सबमिशन से हो सकता था। मैच के अंत में नटालिया को अपने सबमिशन शार्पशूटर की मदद से जीत मिली

- सैमी जेन का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने यहां जॉनी नॉक्सविल के बारे में चर्चा की। शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने एंट्री की। उनके बीच बहस हुई। माइक पकड़ने से रिक को करंट लगा। नाकामुरा उन्हें चेक कर रहे थे और इस बीच जेन ने उनपर अपना फिनिशर लगा दिया

- हैप्पी कॉर्बिन ने एक सिंगल्स मैच में सिजेरो को पराजित कर दिया

The UNDEFEATED Happy Corbin's streak continues! 🎰#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/rJrQkGP3Of
.@WWECesaro looks to turn things around against Happy @BaronCorbinWWE! #SmackDown https://t.co/0qF0HKifAr

- बैकस्टेज सैगमेंट में गोल्डबर्ग ने माइक कोल के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने रोमन रेंस पर निशाना साधा और बताया कि वो पहले जैसे ही हैं। वो हमेशा की तरह अपने विरोधी की बुरी हालत करेंगे और जीत हासिल करेंगे

"As far as comebacks are concerned... this one is gonna stick."#SmackDown #UniversalTitle @Goldberg https://t.co/bRL9vmDOCE
"He will acknowledge me as the new Universal Champion." @Goldberg | #SmackDown https://t.co/ww3UJnJYlb

- शार्लेट फ्लेयर ने नेओमी को एक जबरदस्त मैच में हराया और अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद सोन्या डेविल ने एंट्री की और नेओमी ने उनपर हमला किया। शार्लेट फ्लेयर ने आकर नेओमी पर अटैक किया और फिर सोन्या ने उनका साथ दिया। रोंडा राउजी ने एंट्री की और आकर नेओमी को दोनों हील स्टार्स से बचाया

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment