WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। WWE ने पहले ही कई धमाकेदार ऐलान ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए कर दिए थे, लेकिन शो उससे भी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैकहॉल ऑफ फेमर और मेंस Royal Rumble विजेता ऐज ने SmackDown की शुरुआत की, तो डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच Fastlane में होने वाले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के जरिए शो का अंत देखने को मिला। इसके अलावा आईसी चैंपियन बिग ई ने भी SmackDown में वापसी की और एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड किया। हालांकि SmackDown में सबसे खास बात यह रही कि सैथ रॉलिंस और सिजेरो की दुश्मनी भी जारी रही और आखिरकार रॉलिंस ने अपने ऊपर हुए अटैक का बदला ले ही लिया। विमेंस डिविजन में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन भी काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स - 12 मार्च 2021आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Royal Rumble विजेता ऐज ने इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर निशाना साधा और फिर डेनियल ब्रायन द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात करते हुए उनको आड़े हाथों लिया। इस बीच डेनियल ब्रायन ने बाहर आकर अपनी बात रखी, लेकिन अंत में ऐज ने साफ कर दिया कि वो उनसे बेहतर हैं।"I have an infinite amount of respect for what you've done in your career." - @WWEDanielBryan #SmackDown @EdgeRatedR pic.twitter.com/IweZiaxs8H— WWE (@WWE) March 13, 2021"You're better than this... But you're not better than me." 👀#SmackDown @EdgeRatedR @WWEDanielBryan pic.twitter.com/PUQKdgX4lf— WWE (@WWE) March 13, 2021 WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।