Smackdown के इस हफ्ते के शो का समापन हो चुका है। Smackdown के इस हफ्ते के शो में फैंस को कई मुकाबले और चौंकाने वाले सैगमेंट देखने को मिले। शो में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन, बेली और साशा बैंक्स जैसे सुपरस्टार नज़र आए।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 16 अक्टूबर 2020शो में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके अलावा डेनियल ब्रायन का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक और मर्फी का दखल देखने को मिला।इसके अलावा शो में कई शानदार चीजें हुई, जिसके बाद हम कह सकते हैं कि WWE ने इस हफ्ते के शो की जबरदस्त बुकिंग की। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अब समय आ गया है कि हम शो के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डालें तो आइए नजर डालते हैं SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown में जैफ हार्डी vs लार्स सुलिवन के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला, जहां लार्स की जीत हुईNobody home for @LarsSWWE!#SmackDown @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/S3yAtFMAsV— WWE (@WWE) October 17, 2020#TheFreak makes a STATEMENT on #SmackDown.@LarsSWWE pic.twitter.com/50gVxxEyd9— WWE (@WWE) October 17, 2020ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?