SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन रहा। पिछले हफ्ते की तरह इस एपिसोड के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले और इसी कारण SmackDown का यह शो देखने लायक बना। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश नहीं किया। खैर, पॉल हेमन एक बार टीवी पर नजर आए और अगले हफ्ते के लिए एक चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे। WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स - लोगन पॉल ने प्रोमो कट करके रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। पॉल हेमन ने आकर लोगन और उनके भाई जेक पर निशाना साधा। फेमस बॉक्सर ने बताया कि वो रोमन को हराने का दम रखते हैं। बाद में सैमी ने हेमन को रोका और खुद लोगन को समझने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने जेन पर पंच लगा दिया और फिर रिंग के बाहर हो गए। रिकोशे ने एंट्री की। WWE@WWE.@LoganPaul kicks the night off here on #SmackDown!941178.@LoganPaul kicks the night off here on #SmackDown! https://t.co/8kqTmW5tjXWWE@WWEWelcome back, @HeymanHustle! #SmackDown3323577Welcome back, @HeymanHustle! #SmackDown https://t.co/uF0qqiY8P4WWE@WWEA straight right to @SamiZayn by @LoganPaul and the Honorary Uce goes down! #SmackDown1777279A straight right to @SamiZayn by @LoganPaul and the Honorary Uce goes down! #SmackDown https://t.co/HOO9vodKxK- रिकोशे और सैमी जेन के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में लोगन पॉल रिंगसाइड पर थे। अंत में रिकोशे को जीत मिली और बाद में ब्लडलाइन ने आकर उनपर हमला करने का प्लान बनाया। मैडकैप मॉस ने स्टील चेयर के साथ एंट्री करके लोगन पॉल और रिकोशे का साथ दिया। WWE on FOX@WWEonFOXThe #Bloodline isn't clicking tonight.#SmackDown18660The #Bloodline isn't clicking tonight.#SmackDown https://t.co/mQgYiWBFgRWWE on FOX@WWEonFOXAgain, tension in the #Bloodline! #SmackDown28159Again, tension in the #Bloodline! 👀#SmackDown https://t.co/3OKiqsEx1C- मैक्सिमम मेल मॉडल्स के सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की। उन्होंने मासे और मानसूर की बुरी हालत कर दी। अल्फा अकेडमी ने आकर उनपर हमला किया लेकिन इससे ब्रॉन को कोई फर्क नहीं पड़ा। ओटिस और ब्रॉन के बीच मैच के संकेत मिले। WWE on FOX@WWEonFOXThe Monster Among Men! @Adamscherr99 | #SmackDown36178The Monster Among Men! @Adamscherr99 | #SmackDown https://t.co/FsLY6QD41qWWE on FOX@WWEonFOXAlpha Academy kind of gets revenges on Strowman. 🤯#SmackDown12427Alpha Academy kind of gets revenges on Strowman. 🤯#SmackDown https://t.co/mAYV590EKo- बेली ने प्रोमो कट किया और यहां अपनी साथियों के चैंपियन बनने को लेकर बात की। राकेल ने एंट्री की और वो आलिया के चोटिल होने से खुश नहीं थीं। बाद में एक मैच देखने को मिला। WWE on FOX@WWEonFOX"Guess who's back! Back again!" #SmackDown395102"Guess who's back! Back again!" #SmackDown https://t.co/s3LpkQKNOtWWE on FOX@WWEonFOX"#SmackDown is our show now." #IYOSKY23863"#SmackDown is our show now." #IYOSKY https://t.co/5T3BtNMGJA- बेली और राकेल रॉड्रिगेज का एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में इयो स्काई और डकोटा काई ने मिलकर बेली को जीत दर्ज करने में मदद की। मैच के बाद राकेल को डैमेज कंट्रोल के अटैक से शॉट्जी ने रोका। WWE@WWE.@RaquelWWE is just tossing @itsBayleyWWE and #DamageCTRL around with ease! #SmackDown740195.@RaquelWWE is just tossing @itsBayleyWWE and #DamageCTRL around with ease! #SmackDown https://t.co/fvxL8KJiJeWWE@WWE#Shotzi has had enough of #DamageCTRL's actions and decided do something about it! #SmackDown1028244#Shotzi has had enough of #DamageCTRL's actions and decided do something about it! #SmackDown https://t.co/vidvLPUhoQ- लिव मॉर्गन ने रोंडा राउजी को Extreme Rules मैच के लिए चुनौती दी और इसे पूर्व UFC स्टार ने स्वीकार किया। WWE on FOX@WWEonFOX"I want you in an Extreme Rules Match." - @YaOnlyLivvOnce @RondaRousey | #SmackDown27383"I want you in an Extreme Rules Match." - @YaOnlyLivvOnce @RondaRousey | #SmackDown https://t.co/48dOSIaE1J- ड्रू मैकइंटायर ने अनाउंसर्स टेबल पर चढ़कर प्रोमो कट करते हुए कैरियन क्रॉस पर गुस्सा निकाला। उन्होंने इस सुपरस्टार की बुरी हालत करने का दावा किया। WWE on FOX@WWEonFOX"The only countdown you need to worry about is 3... 2... 1... Lights out!" @DMcIntyreWWE | #SmackDown25764"The only countdown you need to worry about is 3... 2... 1... Lights out!" @DMcIntyreWWE | #SmackDown https://t.co/0SsLLNH9hk- सोलो सिकोआ और मैडकैप मॉस के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में सैमी जेन की मदद से सोलो ने जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन किया।WWE@WWEThe Honorary Uce @SamiZayn helping @WWESoloSikoa keep the gold for #TheBloodline #SmackDown1041200The Honorary Uce @SamiZayn helping @WWESoloSikoa keep the gold for #TheBloodline ☝️#SmackDown https://t.co/5MUZidLXiDWWE on FOX@WWEonFOX@SamiZayn! The Ultimate Hype Man!#SmackDown38878☝️@SamiZayn! The Ultimate Hype Man!#SmackDown https://t.co/MuJHEnXhbN WWE on FOX@WWEonFOXThe Honorary Uce just cost @MadcapMoss the #NATitle!@WWESoloSikoa | #SmackDown37171The Honorary Uce just cost @MadcapMoss the #NATitle!@WWESoloSikoa | #SmackDown https://t.co/Pm6bMp4WXn- ब्रॉलिंग ब्रुट्स ने न्यू डे, इम्पीरियम और Hit Row को एक फैटल 4 वे मैच में हराया और अब उनके पास द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका रहेगा। WWE on FOX@WWEonFOX#TheNewDay are fans of Imperium's entrance #SmackDown947152#TheNewDay are fans of Imperium's entrance 😂 #SmackDown https://t.co/Y9eOGttSGbWWE on FOX@WWEonFOX @AustinCreedWins is fired up!#SmackDown14835🔥 @AustinCreedWins is fired up!#SmackDown https://t.co/f5wD6VAcWOWWE on FOX@WWEonFOXWho hotta than @AJFrancis410? NOT NADA! 🤯#SmackDown26566Who hotta than @AJFrancis410? NOT NADA! 🤯#SmackDown https://t.co/7xuvvx9QO1WWE on FOX@WWEonFOXTHERE IS NO WAY!@RidgeWWE | #SmackDown30256THERE IS NO WAY!@RidgeWWE | #SmackDown https://t.co/99ZroXZMBJWWE on FOX@WWEonFOXThe #BrawlingBrutes earn a shot at the @WWEUsos' Undisputed Tag Team titles next week on #SmackDown.25254The #BrawlingBrutes earn a shot at the @WWEUsos' Undisputed Tag Team titles next week on #SmackDown. https://t.co/wJYPAA3nJpWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।