इस हफ्ते का SmackDown के एपिसोड में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। शो की शुरुआत शानदार तरीके से हुई और SmackDown का मेन इवेंट भी काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। इसके अलावा SmackDown के दौरान चोट के कारण बाहर चल रहे दो सुपरस्टार्स ने भी वापसी की।
SmackDown की शुरुआत द मिज और जॉन मॉरिसन ने अपने सैगमेंट के साथ की, तो शो के दौरान कुल मिलाकर 3 सिंगल्स और एक टैग टीम मुकाबला भी देखने को मिला। इसके अलावा साशा बैंक्स ने बेली द्वारा SmackDown में कुछ हफ्ते पहले किए गए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी, तो बिग ई ने भी वापसी की।
इसके अलावा SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जे उसो vs किंग कॉर्बिन और शेमस के बीच जबरदस्त समोअन स्ट्रीट फाइट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 18 सितंबर, 2020
आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर: