WWE स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड ओक्लाहामा के टुलसा में हुआ। शो की शुरुआत WWE चैंपियनशिप कोफी किंग्सटन और केविन ओवेंस के बीच मैच से हुई। WWE का अगला पे-पर-व्यू सुपर शोडाउन 7 जून को होगा, जिसे होने में सिर्फ 10 दिन का ही समय रह गया है। इस कारण स्मैकडाउन के दौरान इस शो को लेकर बिल्ड अप देखने को मिला।
शो में एक बार फिर से 24/7 चैंपियनशिप आकर्षण का केंद्र रही। कई सारे सुपरस्टार टाइटल जीतने के लिए आर ट्रुथ के पीछे भागते हुए नजर भी आए। आर ट्रुथ ने आज ही टाइटल गंवाया और फिर मेन इवेंट में उसे जीत भी लिया। इसी के साथ आर ट्रुथ 2 बार के 24/7 चैंपियन बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा आर ट्रुथ को रिकॉर्ड दूसरी बार चैंपियन बनवाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
स्मैकडाउन लाइव में शेन मैकमैहन का सैगमेंट हो रहा था, जिसमें इलायस और ड्रू मैकइंटायर हिस्सा थे। तभी रिंग के बीच में बाकी रैसलर्स से बचते हुए आर ट्रुथ आ गए। इलायस, मैकइंटायर और शेन मैकमैहन के अटैक के बाद इलायस ने उन्हें पिन किया और टाइटल अपने नाम कर लिया। लेकिन थोड़े ही समय बाद इलायस अपना टाइटल गंवा बैठे।
मेन इवेंट में रोमन रेंस और आर ट्रुथ की जोड़ी ने पहले इलायस और ड्रू मैकइंटायर को हराया। उसके बाद रोमन रेंस ने इलायस को स्पीयर मारा और आर ट्रुथ ने उन्हें पिन कर अपना टाइटल वापिस पा लिया। मैच के लिए शेन मैकमैहन ने शर्त रखी थी कि मेन इवेंट मैच होने तक 24/7 चैंपियनशिप रूल लागू नहीं रहेगा। मैच खत्म होने के बाद आर ट्रुथ ने मौके का फायदा उठा लिया।
WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों की वीडियो पर एक नजर:
स्मैकडाउन लाइव के ओपनिंग मैच में कोफी किंग्सटन का सामना केविन ओवेंस के साथ हुआ, इस मैच में जीत कोफी किंग्सटन को मिली
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं