SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस एपिसोड में अच्छे मैच देखने को मिले वहीं कई सैगमेंट्स भी रोचक साबित हुए। इस शो को अच्छा बनाने के लिए ट्रिपल एच ने कई बढ़िया मैच तय किए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।
WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स
- सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ ने एक टैग टीम मैच में मैडकैप मॉस और रिकोशे का सामना किया। इस मुकाबले में सोलो ने अपनी टीम को जीत दिलाई और मैच के बाद सिकोआ ने सैमी को मॉस के अटैक से बचाया। उन्होंने पूर्व 24/7 चैंपियन पर बुरी तरह अटैक किया।
- ड्रू मैकइंटायर और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच देखने को मिला। इसमें अल्फा अकादमी ने इंटरफेयर किया और ड्रू पर हमला किया। इसी कारण मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। मैच के बाद तीनों ने मिलकर मैकइंटायर पर हमला किया और जॉनी गार्गानो ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की। बाद में केविन ओवेंस वहां आए और सभी ने मिलकर हील रेसलर्स को रिंग के बाहर का रास्ता दिखाया।
- Hit Row और लोस लोथारियस के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में Hit Row ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया और इसी कारण अंत में उन्हें जीत मिली।
- रोंडा राउजी ने नटालिया का सामना किया और उन्हें सबमिशन द्वारा पराजित कर दिया। इस मैच के बाद लिव मॉर्गन ने एंट्री की और रोंडा के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला। सिक्योरिटी गार्ड्स ने आकर उन्हें रोका।
- इम्पीरियम के सदस्यों ने प्रोमो कट किया और शेमस ने एंट्री की। उनके बीच ब्रॉल देखने को मिला और यहां हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने शेमस की बुरी हालत कर दी। बाद में फिर शेमस ने उन्हें लड़ने के लिए बुलाया और इम्पीरियम ने यह मौका भी नहीं छोड़ा।
- बेली और शॉट्जी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां पर बेली ने जीत दर्ज की और मैच के बाद शॉट्जी पर उन्होंने हमला किया। बियांका ब्लेयर ने आकर शॉट्जी को बचाया और बेली पर अटैक किया। अंत में डैमेज कंट्रोल की लीडर बचकर निकल गईं।
- ड्रू मैकइंटायर, जॉनी गार्गानो और केविन ओवेंस ने एक टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी और अल्फा अकादमी का सामना किया। इस मुकाबले में मैकइंटायर ने थ्योरी को पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद स्कॉटिश स्टार ने Money in the Bank विजेता पर स्ट्रैप से अटैक किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।