SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने इस एपिसोड को शानदार मैचों द्वारा देखने लायक बनाया। बीच में अच्छे सैगमेंट्स भी बुक किए गए। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए बनी हुई हाइप को कंपनी ने कायम रखा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे। WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स - लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल के बीच नो DQ मैच देखने को मिला। इस मैच में कई शानदार स्पॉट्स आए। अंत में मॉर्गन ने अपना फिनिशर लगाकर मैच में जीत दर्ज की। WWE on BT Sport@btsportwweWatch her! @YaOnlyLivvOnce #SmackDown23355Watch her! 💯@YaOnlyLivvOnce #SmackDown https://t.co/0FmjTufHGVWWE on BT Sport@btsportwweThrough the table! #SmackDown20458Through the table! 😳#SmackDown https://t.co/tRj40qb2dDWWE on BT Sport@btsportwweDamn! #SmackDown8720Damn! 😲#SmackDown https://t.co/HUFmFWHAIcWWE@WWEWhat a battle! @YaOnlyLivvOnce is your winner! #SmackDown1186277What a battle! @YaOnlyLivvOnce is your winner! #SmackDown https://t.co/9EBbLDsmR6- एलए नाइट और रिकोशे के बीच एक धमाकेदार मैच हुआ। इस मैच में दोनों जीत के करीब आ गए थे लेकिन नाइट ने चीटिंग की। उन्होंने रोप्स को पकड़ते हुए सहारा लिया और रिकोशे को पिन करके बड़ी जीत हासिल की। नाइट बहुत अच्छा मोमेंटम हासिल करते जा रहे हैं। WWE on BT Sport@btsportwweOne and Only!@KingRicochet #SmackDown4518One and Only!@KingRicochet 👑#SmackDown https://t.co/CUbuY7HfWPWWE on BT Sport@btsportwweHe's just getting warmed up #SmackDown4015He's just getting warmed up 🚀#SmackDown https://t.co/jy2XV6EYceWWE@WWE.@KingRicochet or @RealLAKnight?!#SmackDown19038.@KingRicochet or @RealLAKnight?!#SmackDown https://t.co/gZbYCdqMY0- ब्रे वायट बैकस्टेज प्रोमो कट कर रहे थे और इसी बीच एक प्रोडक्शन मेंबर ने आकर उन्हें टोंक दिया। ब्रे ने कई चीज़ों को लेकर उनके सामने बात की और फिर उन्हें माफी मांगने के लिए कहा। प्रोडक्शन के सदस्य ने माफी मांगी और वो चले गए। WWE on FOX@WWEonFOXWhat's going on with #BrayWyatt?!@Windham6 | #SmackDown6316What's going on with #BrayWyatt?!@Windham6 | #SmackDown https://t.co/htYt0Gbt9XWWE on BT Sport@btsportwweBray Wyatt is struggling to keep his cool! #SmackDown7611Bray Wyatt is struggling to keep his cool! 😳#SmackDown https://t.co/ZxZZs0r0xh- द उसोज़ का सैगमेंट देखने को मिला और यहां पर न्यू डे ने एंट्री की। न्यू डे ने उसोज़ के साथ दुश्मनी शुरू करने को लेकर बात की। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने पीछे से आकर उसोज़ पर हमला किया और न्यू डे ने उनका साथ दिया। ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों ने आकर अपने साथियों को बचाया और फिर उनपर बुरी तरह अटैक किया। WWE on BT Sport@btsportwweNew Day got next!#SmackDown3912New Day got next!#SmackDown https://t.co/uK2x6bIMbmWWE on BT Sport@btsportwweIt's Fight Night!#SmackDown318It's Fight Night!#SmackDown https://t.co/mnBVSnjLOlWWE@WWEJust complete chaos between #TheBloodline, The #NewDay and The #BrawlingBrutes!#SmackDown9127Just complete chaos between #TheBloodline, The #NewDay and The #BrawlingBrutes!#SmackDown https://t.co/l3bzOHqQOP- शायना बैजलर और नटालिया के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में बैजलर को जीत मिली और उन्होंने बाद में नटालिया पर घुटने से वार किया। WWE on BT Sport@btsportwweShayna accompanied by Ronda #SmackDown8128Shayna accompanied by Ronda 👀#SmackDown https://t.co/Q9uazadA0jWWE on FOX@WWEonFOX🤯 NOOO! @QoSBaszler@RondaRousey | #SmackDown19350🤯 NOOO! @QoSBaszler@RondaRousey | #SmackDown https://t.co/Ox6TutTl57- MVP ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 5 विरोधी लेकर आए हैं। स्ट्रोमैन ने आकर स्टेज एरिया पर सभी सुपरस्टार्स की बुरी हालत की। साथ ही MVP पर जबरदस्त हमला करते हुए 3 रनिंग पावरस्लैम लगाए। WWE on BT Sport@btsportwweLight work!#SmackDown249Light work!#SmackDown https://t.co/PK4ftDOTIzWWE on BT Sport@btsportwweIt's a power slam symphony! #SmackDown204It's a power slam symphony! #SmackDown https://t.co/mZuATGtjxaWWE@WWEI don't think this is how @The305MVP envisioned his night going #SmackDown11732I don't think this is how @The305MVP envisioned his night going 😂#SmackDown https://t.co/kpqfRjhyph- गुंथर और रे मिस्टीरियो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में गुंथर ने डॉमिनेट करते हुए जीत दर्ज की। WWE on BT Sport@btsportwweBig fight feel for the IC Title!#SmackDown6318Big fight feel for the IC Title!#SmackDown https://t.co/kVjpBV4XagWWE on BT Sport@btsportwweAs expected, Rey and Gunther are having an excellent match!#SmackDown5015As expected, Rey and Gunther are having an excellent match!#SmackDown https://t.co/MG0o4TyyohWWE on BT Sport@btsportwweRey never misses a beat!#SmackDown4017Rey never misses a beat!#SmackDown https://t.co/ad9bTRpAOpWWE on BT Sport@btsportwweWhat a reversal! 🤯#SmackDown6524What a reversal! 🤯#SmackDown https://t.co/K4Wd6AdhERWWE on FOX@WWEonFOX#AndStill Intercontinental Champion, @Gunther_AUT!#SmackDown20537#AndStill Intercontinental Champion, @Gunther_AUT!#SmackDown https://t.co/2emhuOKR2dWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।