इस हफ्ते हुआ SmackDown का एपिसोड पेबैक (Payback) पीपीवी के बाद हुआ पहला शो था और यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरी तरह से शो उम्मीदों पर खरा उतरा। शो में कई चौंकने वाली चीजें देखने को मिली, जिसे देखकर फैंस को काफी खुशी हुई। SmackDown की शुरुआत नए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने की।
इसके अलावा SmackDown में जबरदस्त टैग टीम मैच और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी यादगार मैच देखने को मिला। WWE ने SmackDown के मेन इवेंट के लिए पहले ही धमाकेदार फैटल 4वे मैच का ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 4 सितंबर 2020
मैट रिडल, जे उसो, किंग कॉर्बिन और शेमस के बीच हुए फैटल 4वे मैच ने काफी प्रभावित किया और यह मैच पूरी तरह से मेन इवेंट के लायक था। इस मैच के नतीजे ने भी पूरी तरह से हैरान ही किया।
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) SmackDown की शुरुआत नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन ने की। इन दोनों ने जबरदस्त प्रोमो दिया, लेकिन फैंस ने भी रोमन रेंस को काफी बू किया।
यह भी पढ़ें: Clash of Champions पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान