WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 फरवरी 2021

WWE SmackDown में काफी कुछ देखने को मिला
WWE SmackDown में काफी कुछ देखने को मिला

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसो़ड काफी जबरदस्त रहा। SmackDown के एपिसोड में रॉयल रंबल (Rumble) का फॉलआउट तो देखने को मिला ही, लेकिन साथ में कुछ नई स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने को मिली। इसके अलावा WWE ने सैथ रॉलिंस की वापसी का भी ऐलान कर दिया है और वो अगले हफ्ते SmackDown में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें - WWE SmackDown रिजल्ट्स: 5 फरवरी 2021

बिग ई ने WWE SmackDown में अपनी आईसी चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया, तो साथ ही में किंग कॉर्बिन और मिस्टीरियो परिवार की स्टोरीलाइन जारी रहते हुए नजर आई। SmackDown टैग टीम चैंपियंस काफी समय बाद साथ में नजर आए और उन्होंने बहुत ही शानदार मैच भी लड़ा।

इसके अलावा SmackDown में WWE के दो सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स सिजेरो और डेनियल ब्रायन के बीच जबरदस्त मुकाबला भी देखने को मिला। विमेंस Royal Rumble विजेता बियांका ब्लेयर भी SmackDown में नजर आईं, लेकिन उन्होंने अभी भी WrestleMania के लिए अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया। मेन इवेंट में मेंस Royal Rumble विजेता ऐज और रोमन रेंस आमने-सामने भी आए।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, 121 किलो के सुपरस्टार ने किया रोमन रेंस पर खतरनाक अटैक

आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) SmackDown की शुरुआत WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने की और उनके साथ जे उसो और पॉल हेमन भी नजर आए। रोमन रेंस ने ऐज को चेतावनी देते हुए शो खत्म होने से पहले WresteMania के लिए अपना फैसला सुनाने के लिए कहा:

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE SmackDown में किंग कॉर्बिन को अपने पिता रे मिस्टीरियो की मदद से हराया।

#) WWE SmackDown में सिजेरो ने डेनियल ब्रायन को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के प्रति इज्जत भी दिखाई।

#) SmackDown में बेली ने रूबी रायट को हराया। मैच के दौरान बिली के और लिव मॉर्गन ने दखल देने का प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हुईं।

#) विमेंस Royal Rumble विजेता बियांका ब्लेयर ने SmackDown में अपना प्रोमो देना चाहा, लेकिन कार्मेला और साशा बैंक्स भी इस बीच रिंग में नजर आईं।

#) SmackDown टैग टीम चैंपियंस रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर ने टैग टीम मुकाबले में ओटिस और चैड गेबल को हराया।

#) बिग ई ने SmackDown में अपोलो क्रूज और सैमी जेन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ऐज एक साथ में नजर आए और इस बीच केविन ओवेंस ने रेंस पर अटैक करते हुए उन्हें स्टनर दे दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now